<p>अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया और जी20 सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए भी तारीफ की. 8 सितंबर की शाम को दिल्ली पहुंचने के बाद बाइडेन ने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/matter/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के साथ उनके आवास पर डिनर किया और द्विपक्षीय वार्ता की. </p>
<p>दोनों नेताओं ने हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी कर कहा कि इस विचार को साझा करते हुए कि वैश्विक शासन अधिक समावेशी और प्रतिनिधिक होनी चाहिए, बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए भारत के स्थायी सदस्य होने की पुष्टि की है. इसके साथ ही अमेरिका राष्ट्रपति ने यूएनएससी में 2028-29 के लिए भारत की गैर स्थायी सीट की दावेदारी का भी स्वागत किया.</p>