G20 Summit in Delhi: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन को भारत की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर माना जा रहा है. ऐसे में भारत सरकार ने G20 के राष्ट्राध्यक्षों और अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को स्पेशल गिफ्ट हैम्पर तोहफे में दिए. ये गिफ्ट्स भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में बहुत कुछ बताते हैं.
विदेशी मेहमानों को दिए गए ये उपहार
कश्मीरी केसर और पश्मीना शॉल से लेकर कन्नौज के इत्र और सुंदरबन के शहद तक, पीएम मोदी ने अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले G20 नेताओं को भारतीय विरासत से जुड़े कई खास गिफ्ट्स दिए. आइए आपको बताते हैं कि गिफ्ट हैम्पर में क्या-क्या खास है:-
- रेड गोल्ड:- रेड गोल्ड कश्मीरी केसर है जो कि दुनिया का सबसे महंगा स्पाइस है. यह प्रकृति का खजाना माना जाता है जो कि दुर्लभ और आकर्षक है.
- पेको दार्जिलिंग और नीलगीरि चाय:- दार्जिलिंग और नीलगीरि चाय दुनिया की बेशकीमती चाय में से एक मानी जाती हैं.
- सुंदरबन का शहद:- सुंदरबन दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन है, यह शहद कम चिपचिपा होता है और इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं.
- कन्नौज का इत्र:- जिघराना इत्र सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बनाया जाता है. चमेली और गुलाब के फूलों से यह इत्र तैयार किया जाता है
- अराकू कॉफी:- अराकू कॉफी की खुशबू बेहद ही खास होती है. इतना ही नहीं ये बेहतरीन स्वाद के लिए भी जानी जाती हैं.
- खादी वस्त्र:- खादी के कपड़े भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सबसे महत्वपूर्ण प्रतीकों में से एक है.
- कश्मीरी पश्मीना:- कश्मीरी पश्मीना शॉल बेहद रेयर फैब्रिक से तैयार किया जाता है जो कि बेहद खूबसूरत होता है
- शीशम की लकड़ी का संदूक:- इसके साथ ही विदेशी मेहमानों को शीशम की लकड़ी से बने संदूक भी दिए गए
यह भी पढ़ें:-
New Parliament: नए संसद भवन में बदल जाएगा ड्रेस कोड, सफारी सूट की जगह मार्शल पहनेंगे क्रीम कलर का कुर्ता और पायजामा