G20 Summit 2023 in Delhi: दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई मेहमान दिल्ली में शिरकत करेंगे. शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को होना है, मसलन दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर कई पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन फिर भी दिल्लीवासियों के मन में कई सवाल हैं, जैसे क्या दिल्ली में लॉकडाउन लगेगा या फिर मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी?
दो दिन तक दिल्ली में क्या खुला है ..क्या बंद है …जल्दी से जान लीजिए
दिल्ली में लॉकडाउन लगेगा?
दिल्ली पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया था कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा सिर्फ NDMC (न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन) एरिया में पाबंदिया रहेंगी. नई दिल्ली जिले में वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा है, लेकिन इस इलाके में रहने वाले एम्बुलेंस, स्थानीय लोगों और पर्यटकों को उचित पहचान पत्र के साथ यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.
NDMC एरिया में क्या-क्या बंद है?
न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एरिया में सभी स्कूल-कॉलेज,सरकारी-गैर सरकारी दफ्तर, दुकाने बंद रहेंगी.
मेडिकल सुविधाएं भी बंद रहेंगी?
मेडिकल सुविधाएं सभी जगहों पर खुली रहेंगी. इस पर कोई पाबंदी नहीं है. पूरी दिल्ली में डाक और चिकित्सा सेवाओं जैसी आवश्यक सेवाओं और पैथोलॉजिकल लैब को सैंपल कलेक्शन की इजाजत होगी.
इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के इलाके में जाने की मनाही है?
हां, यहां वीवीआईपी मूवमेंट्स होने हैं, इसलिए ये इलाका आम नागरिकों के लिए बंद रहेगा. पुलिस ने लोगों से पैदल चलने, साइकिल चलाने या पिकनिक मनाने के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर न जाने का आग्रह किया है.
दिल्ली मेट्रो बंद रहेगी?
दिल्ली मेट्रो सुचारू रूप से चलेगी, लेकिन कई स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट के कुछ गेट बंद रहेंगे. 8-10 सितंबर तक सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा.
मेट्रो स्टेशन जिनके कुछ एंट्री-एग्जिट गेट बंद रहेंगे:
एआईजीआई एयरपोर्ट ,धौला कुंआ, साउथ कैंपस, खान मार्केट, जनपथ, कैलाश कॉलोनी, मूलचंद, सुप्रीम कोर्ट(पूरी तरह से बंद), बाराखंभा रोड, आश्रम, आईआईटी, हौजखास, केंद्रीय सचिवालय, लोक कल्याण मार्ग, आईटीओ, चांदनी चौक इत्यादि.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग 8 सितंबर को सुबह 4 बजे से 11 सितंबर की दोपहर तक बंद रहेंगी.
ट्रैफिक रूट क्या होगा?
विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बताया कि रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर के पूरे इलाके को रेगुलेटेड जोन बनाया गया है. इसका मतलब है कि केवल वहां के निवासियों, अधिकृत वाहनों, आपातकालीन वाहनों और हवाई अड्डे, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों की यात्रा करने वालों को ही अनुमति दी जाएगी.
रविवार दोपहर 2 बजे तक लगभग 16 सड़कों को नियंत्रित क्षेत्र II के रूप में माना जाएगा. इनमें डब्ल्यू-प्वाइंट, ए-प्वाइंट, डीडीयू मार्ग, विकास मार्ग (नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड तक), बहादुर शाह जफर मार्ग और दिल्ली गेट शामिल हैं.
वहीं गाज़ीपुर बॉर्डर से आने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी सराय काले खां तक ही चलेंगी, जबकि अप्सरा बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, टिकेई बॉर्डर और सिंघू बॉर्डर से आने वाली बसें आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां, आश्रम चौक, पीरागढ़ी चौक और मुकरबा चौक तक चलेंगी.
ये रास्ते ले सकते हैं:
उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर:
रिंग रोड – आश्रम चौक – सराय काले खां – दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे – नोएडा लिंक रोड – पुस्ता रोड -युधिष्ठिर सेतु – आईएसबीटी कश्मीरी गेट – रिंग रोड – मजनू का टीला.
एम्स चौक से – रिंग रोड – धौला कुआं – रिंग रोड – बरार स्क्वायर – नारायणा फ्लाईओवर – राजौरी गार्डन जंक्शन – रिंग रोड – पंजाबी बाग जंक्शन – रिंग रोड – आजाद पुर चौक.
पूरब-पश्चिम कॉरिडोर:
सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर से – रिंग रोड -आश्रम चौक – मूलचंद अंडरपास – एम्स चौक – रिंग रोड – धौला कुआं – रिंग रोड – बरार स्क्वायर – नारायणा फ्लाईओवर. युधिष्ठिर सेतु से – रिंग रोड – चंदगी राम अखाड़ा – माल रोड – आज़ाद पुर चौक – रिंग रोड – लाला जगत नारायण मार्ग.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी के साथ आज डिनर करेंगे जो बाइडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ इन मुद्दों पर होगी चर्चा