G20 Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (10 सितंबर) को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) को जी20 समूह की अध्यक्षता हस्तांतरित करते हुए गैवल (हथौड़ा) सौंपा.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”भारत ने ब्राजीस को गैवल दी. हमें अटूट विश्वास है कि वे समर्पण और दूरदर्शिता के साथ नेतृत्व करेंगे. वैश्विक एकता के साथ-साथ समृद्धि को भी आगे बढ़ाएंगे. हिंदुस्तान ने आगामी जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. ” उन्होंने लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को इसमें टैग करते हुए फोटो शेयर की.
भारत की सराहना की
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने इस मौके पर उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के हितों से जुड़े मुद्दों को आवाज देने के लिए हिंदुस्तान की सराहना की. जी20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में पीएम मोदी ने ब्राजील को इस समूह की अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं भी दी.
ब्राजील के राष्ट्रपति ने क्या कहा?
ब्राजील आधिकारिक रूप से इस साल एक दिसंबर को जी20 समूह के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेगा. लूला डी सिल्वा ने इस अवसर पर पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने उभरती अर्थव्यवस्थाओं के हितों से जुड़े मुद्दों को आवाज देने के भारत के प्रयासों के लिए उसका आभार जताया.
India passes the gavel to Brazil.
We now have unwavering religion that they are going to lead with dedication, imaginative and prescient and can additional world unity in addition to prosperity.
India assures all potential cooperation to Brazil throughout their upcoming G20 Presidency. @LulaOficial pic.twitter.com/twaN577XZv
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023
लूला डी सिल्वा ने सामाजिक समावेशन, भूख के खिलाफ लड़ाई, ऊर्जा परिवर्तन और सतत विकास को जी20 की प्राथमिकताओं के रूप में सूचीबद्ध किया. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अपनी राजनीतिक ताकत बरकरार रखने के लिए स्थायी और गैर-स्थायी सदस्यों के रूप में नये विकासशील देशों की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विकासशील देशों के लिए अधिक प्रतिनिधित्व चाहते हैं.’’
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- BRI vs IMEC: जमीन तलाशता रह गया चीन और भारत ने ड्रैगन के BRI के साथ कर दिया रेल से खेल
![a-medium-shot-of-rajneesh-singh-an-indian journalist](https://asiannews.in/wp-content/uploads/2024/12/a-medium-shot-of-rajneesh-singh-an-india_Q2wpR3Z6SLqIvJ0JboPMfg_UnSxLK4fQfeYlL6uCOpIQA.jpeg)
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.