spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaG20 Summit 2023 India PM Modi Changed The Cover Photo On X...

G20 Summit 2023 India PM Modi Changed The Cover Photo On X Put A Picture Of Bharat Mandapam


G20 Summit India: आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अपनी कवर फोटो बदली है. एक्स पर प्रधानमंत्री ने कवर फ़ोटो में भारत मंडपम की तस्वीर लगायी है. इस तस्वीर में भारत मंडपम गुलाबी रोशनी से सराबोर दिख रहा है. इसके साथ ही कवर फोटो में भारत मंडपम के आगे नटराज की एक मूर्ति भी लगी है. 

क्या है भारत मंडपम?

दिल्ली में 8-10 सितंबर तक जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. दुनिया के कई देशों के नेता इस सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं. जी20 शिखर सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारत मंडपम का नाम दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 26 जुलाई को इस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया था. इसमें एक कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी हॉल और एक एम्फीथिएटर सहित अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.

ये भी पढ़ें:


जी-20 में शामिल होने आज भारत आ रहे हैं ये नेता, एक क्लिक में जानें पूरी लिस्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular