spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaG20 Summit 2023 India Cultural Event Music Performance On Vasudhaiva Kutumbakam For...

G20 Summit 2023 India Cultural Event Music Performance On Vasudhaiva Kutumbakam For Foreign Delegates


G20 Summit 2023 in Delhi: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली सजकर तैयार हो गई है. दुनिया के टॉप 20 देश इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसमें से कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत बचे हुए मेहमान आज शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे. 9 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम के दौरान कलाकार तीन घंटे तक एक साथ प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान भारत की कला का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें देश के 78 वादक एक साथ अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे. 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जी20 के मेहमानों के लिए संगीत कार्यक्रम का संचालन संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष संध्या पुरेचा ने किया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान परिसर के भारत मंडपम में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा. इसमें देश के 78 वादक एक साथ तीन घंटे तक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

इसमें 34 हिंदुस्तानी वाद्य यंत्र, 18 कर्नाटक और 40 भारत के अलग-अलग राज्यों के लोक वाद्य यंत्र रहेंगे. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में 11 बच्चे, 13 महिलाएं, 7 दिव्यांग कलाकार, 26 युवक और 21 वरिष्ठ कलाकार भाग लेंगे. ये कलाकार ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गीत पर एक म्यूजिकल प्रस्तुति देंगे.

थीम सॉन्ग ‘वसुधैव कुटुंबकम’ पर प्रस्तुति

संगीत कार्यक्रम की संचालक संध्या पुरेचा के अनुसार ये संगीत कार्यक्रम पूरे जी20 आयोजन में एकमात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम है. शास्त्रीय संगीत वाद्य यंत्रों के साथ-साथ प्राचीन वैदिक संगीत वाद्ययंत्रों, जनजातीय वाद्य यंत्रों और लोक वाद्य यंत्रों के साथ संगीत का कार्यक्रम किया जाएगा. इसमें भाग लेने वाले संगीतकार भी भारत के विभिन्न क्षेत्रों से हैं, जो अपनी पारंपरिक वेशभूषा में वद्य यंत्र बजाएंगे.

प्रस्तुति के दौरान सुरबहार, जलतरंग, नलतरंग, विचित्र वीणा, रुद्र वीणा, सरस्वती वीणा, धंगली, सुंदरी, भपंग और दिलरुबा जैसे कई वाद्दयंत्र प्रदर्शित किए जाएंगे. कार्यक्रम की संचालक के अनुसार देशभर से ये प्रतिभागी 31 अगस्त को ही दिल्ली पहुंच गए थे और तब से प्रैक्टिस कर रहे थे. कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकर जी20 का थीम सॉन्ग ‘वसुधैव कुटुंबकम’ गाना बजाएंगे. 

ये भी पढ़ें:  G20 Summit India: जो बाइडेन के दिल्ली पहुंचने पर कौन करेगा रिसीव, कहां रुकेंगे, कैसे जाएंगे? जानें अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे का पूरा कार्यक्रम

RELATED ARTICLES

Most Popular