G20 Summit India: जी-20 की तीसरे सत्र की बैठक शुरू हो चुकी है. इस सत्र की थीम ‘एक भविष्य’ है. ब्रिटेन ने रविवार (10 सितंबर) को कहा कि वह दुनिया को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के लिए ग्रीन क्लाइमेट फंड को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा.
भारत में ब्रिटेन के उच्चायोग ने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने और उसके अनुसार ढलने में दुनिया के कमजोर देशों की मदद करने के लिए वित्तीय योगदान देने की घोषणा की है.
‘प्रतिबद्धताओं को कर रहे हैं पूरा’
ब्रितानी प्रधानमंत्री ने जी-20 के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, यूके आगे बढ़ रहा है और अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहा है. जी20 नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, यूके अपनी अर्थव्यवस्था को डीकार्बोनाइज कर रहा है और दुनिया के देशों के जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर रहा है. यह उसी तरह का नेतृत्व है जिसकी दुनिया जी20 देशों से उम्मीद करती है. उन्होंने कहा, यह सरकार यूके और दुनिया को और अधिक समृद्ध और सुरक्षित बनाने में उदाहरण पेश करती रहेगी.
(इनपुट पीटीआई)
ये भी पढ़ें:
जी20 समिट के दूसरे दिन क्या है एजेंडा? 9 देशों के नेताओं के साथ पीएम मोदी करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, जानें आज का शेड्यूल