spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaG20 Summit 2023 Delhi United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak And His...

G20 Summit 2023 Delhi United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak And His Wife Akshata Murthy Akshardham Temple Visit And Worship


G20 Summit 2023 Stay : यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समय-समय पर अपने धर्म के प्रति आस्था दिखाते रहे हैं. बात चाहे पीएम बनने से पहले की हो या फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद की, उन्होंने कई बार यह कहा है कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है. जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ऋषि सुनक ने एक बार फिर दिखाया कि हिंदू धर्म में उनकी कितनी आस्था है. दरअसल, रविवार सुबह (10 सितंबर 2023) सुनक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां वह 45 मिनट तक रहे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे का कहना है कि ऋषि सुनक मंदिर में काफी देर तक रहे. उनकी पूजा बहुत देर तक चली. इस दौरान उनके साथ आए लोग कह रहे थे कि हमारे पास समय कम है लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने यहां पूरी श्रद्धा से पूजा की. ज्योतिंद्र ने आगे बताया कि हमने आज जो देखा वह पूरी तरह से सच बात है. उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह एक राजकीय नेता या प्रधानमंत्री की नहीं, बल्कि एक भक्त की थी.

ऋषि सुनक को गिफ्ट किया मंदिर का मॉडल

ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि हमने ऋषि सुनक को पूरा अक्षरधाम मंदिर दिखाया और बाद में उनको मंदिर का एक मॉडल भी गिफ्ट में दिया ताकि उनको मंदिर की याद रहे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. ऋषि सुनक और उनकी पत्नी दोनों ही एकदम श्रद्धावान इंसान हैं.

शनिवार को ही मंदिर आने के दिए थे संकेत

अपने इस दौरे को लेकर शनिवार को ही जानकारी दी थी. अपनी ‘हिंदू’ जड़ों पर गर्व व्यक्त करते हुए ऋषि सुनक ने शनिवार को उम्मीद जताई थी कि जी20 शिखर सम्मेलन के बीच उन्हें भारत में एक मंदिर का दौरा करने का समय मिल सके. हिंदू होने पर जताया गर्व ऋषि सुनक ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे हिंदू होने पर गर्व है. मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है और मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि जब मैं अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा तो मैं मंदिर जा सकता हूं. हमने हाल ही में रक्षाबंधन मनाया था.”

ये भी पढ़ें

न चेहरे का पता, न ठिकाने का, ‘गायब’ होकर विदेशी मेहमानों की रक्षा कर रही यह स्पेशल टीम, जानें इसकी खास बातें

RELATED ARTICLES

Most Popular