UK Singapore Strategic Pact: नई दिल्ली में आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने शनिवार (9 सितंबर) को नए रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए. ब्रिटेन और सिंगापुर के बीच रणनीतिक भागीदारी होने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश प्रधानमंत्री का कार्यालय) ने कहा कि दोनों देश ‘नई और आधुनिक’ द्विपक्षीय निवेश संधि को जल्द अंतिम रूप देंगे.
इस समझौते से सिंगापुर और ब्रिटेन की कंपनियां एक-दूसरे के यहां अधिक विश्वास के साथ निवेश कर सकेंगी. साथ ही इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार के अवसर बढ़ने और विकास की उम्मीद है.
समझौते को लेकर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने क्या कहा?
दिल्ली में जारी बयान में सुनक ने कहा, ‘‘सिंगापुर के साथ यह नया समझौता हमें अपनी प्राथमिकताओं को पूरा करने की राह में और भी आगे ले जाएगा. हम वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य की रूप रेखा पर कार्य कर रहे हैं. हम अपने निकटतम भागीदारों के साथ ऐसा कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के रूप में, मैंने ब्रिटेन के लोगों के हितों को अपनी अंतरराष्ट्रीय वार्ताओं के दौरान आगे और केंद्र में रखा है. मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि कूटनीति नतीजे दे. आप पहले ही देख चुके हैं कि ये समझौते अवैध आव्रजन को रोकेंगे, हमारी अर्थव्यवस्था को अधिक सुरक्षित बनाएंगे और हमारे अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ व्यापार बढ़ाएंगे.’’
भारत के साथ FTA पर 12 दौर की हो चुकी है बातचीत- डाउनिंग स्ट्रीट
डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया कि सुनक के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से ब्रिटेन ने कई नए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय समझौते किए हैं. उसने बताया कि भारत के साथ मुक्त व्यापार संधि (FTA) पर 12 दौर की बातचीत हो चुकी है और कुछ मामलों पर सहमति बननी बाकी है.
बयान में कहा गया, ‘‘हम मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए)पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें भारत के साथ एक समझौता भी शामिल है, जो किसी भी यूरोपीय देश के साथ हस्ताक्षर किया जाने वाला पहला समझौता होगा.
ये भी पढ़ें : G20 Summit 2023: जी-20 समिट में नई दिल्ली के घोषणापत्र को मिली मंजूरी, पीएम मोदी ने कहा थैंक्यू

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.