spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaG20 Summit 2023 African Union Chief Azali Assoumani Said India Can Make...

G20 Summit 2023 African Union Chief Azali Assoumani Said India Can Make Big Investments Like China In Continent


G20 Summit in Delhi: कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ़्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार (8 सितंबर) को दिल्ली पहुंचे. इस दौरान अजाली असौमानी ने कहा कि उन्हें भारत से बहुत उम्मीदें हैं और नई दिल्ली चीन की तरह अफ्रीका में और ज्यादा निवेश कर सकता है. 

असौमानी ने कहा कि भारत ने अफ्रीका में कई निवेश किए हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि भारत अफ्रीका में और ज्यादा निवेश करेगा. हम ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां हमें एक-दूसरे की जरूरत है. चीन ने अफ्रीका में बहुत सारे निवेश किए हैं, लेकिन भारत ने भी निवेश किया है और बहुत बेहतर कर सकता है. यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है. 

‘अफ्रीका भारत का स्वागत करने के लिए तैयार’
इसके साथ ही अजाली असौमानी ने आगे कहा कि अफ्रीका भारत का स्वागत करने के लिए तैयार है. हमें उम्मीद है कि भारत निवेश को बढ़ावा देगा. यह पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा बाजार और अवसर हैं. इतना ही नहीं असौमानी ने जी20 कार्यक्रम में अफ्रीकी संघ की सदस्यता स्वीकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है. 

अजाली असौमानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को ही राजधानी पहुंच गए थे. असौमानी का नई दिल्ली हवाई अड्डे पर रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने स्वागत किया. 

मालूम हो कि दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आज से आगाज हो रहा है. भारत पहली बार समिट की मेजबानी कर रहा है. पूरी दिल्ली में आसमान से जमीन तक कड़ा पहरा है. दिल्ली पुलिस के 50 हजार जवान तैनात हैं. इसके अलावा सेना और NSG गार्ड भी तैनात है.

यह भी पढ़ें:-

G20 Summit 2023 Stay: जी20 समिट की सुबह 10 बजे से होगी शुरुआत, दिल्ली में आसमान से जमीन तक कड़ा पहरा 

RELATED ARTICLES

Most Popular