Bengluru Rooftop Fire: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक पॉश इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की घटना के बीच इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लग जाने की वजह से वहां रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया.
इन विस्फोटों के दौरान छत की मंजिल पर एक व्यक्ति फंस गया. पूरी छत पर और उसके नीचे की एक मंजिल पर आग लगी हुई थी. आग की लपटों से बचने के लिए उस व्यक्ति ने चारों तरफ देखा लेकिन उसको कहीं भी बचने का रास्ता नहीं दिखा. वीडियो में आगे दिख रहा कि फिर अपनी जान बचाने के लिए उस व्यक्ति ने वहां से छलांग लगा दी.
Main hearth broke out in a pub on the fourth ground of a four-storey constructing at Koramangala within the #Bengaluru metropolis as we speak.
Video footage additionally reveals a person leaping from the fourth ground to flee from the raging hearth.#FireAccident pic.twitter.com/9nNHmuR9YA
— Elezabeth Kurian (@ElezabethKurian) October 18, 2023
दो व्यक्तियों के घायल होने की खबर
उस व्यक्ति और एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं हैं और उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कैफे की छत पर रसोई गृह में कई सिलेंडर रखे हुए थे. इतना बड़ा विस्फोट कई सिलेंडर में धमाके होने की वजह से आया. पुलिस का कहना है कि कैफे में जो आग लगी है उस दौरान कैफे में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था.
बेगंलुरू शहर के फायर डिपॉर्टमेंट ने कहा, आग लगने की सूचना के बाद हम पहुंचे और हमने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करके वहां पर आग बुझाने का प्रयास किया. उन्होंने आगे कहा, हमने मौके पर आठ दमकल गाड़ियां मौके भेजी थीं और हमारे वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद हैं. वहां पर आग बुझा दी गई है लेकिन उससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas Warfare: क्या अल-अहली हॉस्पिटल अटैक को कहा जाएगा- ‘वॉर क्राइम’? जानें युद्ध के दौरान अस्पतालों-स्कूलों पर हमले के लिए क्या है अंतरराष्ट्रीय कानून

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.