spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaFestival Trains Indian Railways Schedule Special Train For Diwali And Chhath Puja...

Festival Trains Indian Railways Schedule Special Train For Diwali And Chhath Puja Know Routes And Timings


Special Trains: भारत में त्योहारों का मौसम शारदीय नवरात्रि के साथ शुरू हो चुका है. हालांकि, दिवाली, छठ पूजा और करवा चौथ जैसे त्योहार अभी आने वाले हैं. इस दौरान, घर से दूर रहने वाले कई लोग अपने परिवार के साथ वापस लौटने और जश्न मनाने की योजना बनाना शुरू कर देते हैं. ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है.

दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए मध्य रेलवे 28 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. ये स्पेशल ट्रेनें इस व्यस्त त्योहारी सीजन के दौरान उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या को संभालने में मदद करने के लिए शुरू की जा रही हैं. इसी कड़ी में मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से यूपी और बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

कौन-कौन सी ट्रेनें चलाई जा रहीं?

इसके साथ ही कई नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जा रही है. इसी कड़ी में अब सेंट्रल रेलवे ने यूपी और बिहार के कई रूटों पर दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इन ट्रेनों में मुंबई से बनारस, गोरखपुर, प्रयागराज, दानापुर और समस्तीपुर शामिल हैं.

ट्रेन संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस वीकली ट्रेन बुधवार (30 अक्टूबर, 06 नवंबर) को दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन शाम 04.05 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन गुरुवार (31 अक्टूबर, 07 नवंबर) को बनारस से रात 08.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

रास्ते में दोनों तरफ ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी में रुकेगी.

गोरखपुर स्पेशल स्पेशल ट्रेन शुक्रवार और रविवार (25.10.2024, 27.10.2024, 01.11.2024 और 03.11.2024) को दोपहर 12:15 बजे एलटीटी से रवाना होगी. यह अगले दिन शाम 18:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

वापसी में, ट्रेन संख्या 01124 शनिवार और सोमवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024 और 04.11.2024) को गोरखपुर से रात 21:15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 07:25 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती में रुकेगी.

प्रयागराज वीकली स्पेशल ट्रेन (01045) मंगलवार (29.10.2024 और 05.11.2024) को दोपहर 12:15 बजे एलटीटी से रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 11:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

वापसी में, ट्रेन संख्या 01046 बुधवार (30.10.2024 और 06.11.2024) को शाम 18:50 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और अगले दिन शाम 16:05 बजे एलटीटी पहुंचेगी. ट्रेन इन जगहों पर रुकेगी: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और शंकरगढ़.

दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन (01009) सोमवार और शनिवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024 और 04.11.2024) को दोपहर 12:15 बजे एलटीटी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 17:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

वापसी में, ट्रेन संख्या 01010 मंगलवार और रविवार (27.10.2024, 29.10.2024, 03.11.2024 और 05.11.2024) को शाम 18:15 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 23:55 बजे एलटीटी पहुंचेगी.

समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल (01043) गुरुवार (31.10.2024 और 07.11.2024) को दोपहर 12:15 बजे एलटीटी से रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन रात 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

वापसी में, ट्रेन संख्या 01044 शुक्रवार (01.11.2024 और 08.11.2024) को रात 23:20 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी और तीसरे दिन सुबह 07:40 बजे एलटीटी पहुंचेगी.

स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट कहां से करें बुक

आप IRCTC ऐप का उपयोग करके ऑनलाइन या टिकट काउंटर पर जाकर स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. आप ऐप के जरिए स्पेशल ट्रेनों के रूट भी देख सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए, बस IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या ऐप का उपयोग करें.

तत्काल टिकट बुकिंग में सीमित समय और सीटें होती हैं, इसलिए अगर आप तत्काल सेवा का उपयोग कर रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि आप समय पर अपनी टिकट बुक करें.

ये भी पढ़ें: दिवाली और छठ पर ट्रेन में आपको भी मिलेगी पक्की सीट, Indian Railways ने कर दिया बड़ा इंतजाम!

RELATED ARTICLES

Most Popular