spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaFarmers Protest Black Mamba 735 Old Designer Tractor Kisan Andolan Protects from...

Farmers Protest Black Mamba 735 Old Designer Tractor Kisan Andolan Protects from Drone Attacks Features


Farmers Protest: किसानों का आंदोलन अभी जारी है. इसी बीच इस आंदोलन में ‘ब्लैक मांबा 735’ की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन ये ब्लैक मांबा कोई सांप नहीं बल्कि एक ट्रैक्टर है. इस ट्रैक्टर के मालिक का नाम बब्बर है, जिन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस ट्रैक्टर की खासियत के बारे में बताया और ये भी बताया कि ब्लैक मांबा ड्रोन से हमला होने के बाद किस तरह हमें बचाता है. 

लल्लनटॉप के साथ बातचीत में मोहाली के रहने वाले बब्बर ने ‘ब्लैक मांबा 735’ के बारे में बात करते हुए बताया कि ये ट्रैक्टर स्वराज का है. ज्यादातर इन टैक्ट्ररों में दो ही रंग होते हैं..या तो ये नीले रंग का होता है या फिर लाल रंग का मिलता है, लेकिन मुझे लगा कि मेरा ट्रैक्टर अलग होना चाहिए. ये आइडिया मुझे उस दौरान आया जब मैं डिस्कवरी चैनल देख रहा था. तब मैंने देखा कि साउथ अफ्रीका का एक सांप ब्लैक मांबा जो कि बाहर से ग्रे होता है और अंदर से ब्लैक होता है, उसे देखते ही मैंने सोचा कि मेरा ट्रैक्टर भी इसी डिजाइन का होना चाहिए. जब भी कोई मेरा ट्रैक्टर देखता है, तो वो समझ जाता है कि ये बब्बर का ट्रैक्टर है.

हमले से किस तरह बचाता है ‘ब्लैक मांबा’?
बब्बर ने बताया कि इस ट्रैक्टर को मैंने पूरे तरीके से अपडेट किया है. इतना ही नहीं इसमें एंटरटेनमेंट के लिहाज से म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है. ब्लैंक मांबा ट्रैक्टर को खेतों के काम के लिए डिजाइन किया गया है हालांकि बब्बर ने किसान आंदोलन में इस ट्रैक्टर को लाने को लेकर कहा कि ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद ये ट्रैक्टर काफी कारगर साबित होता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके पीछे एक पंखा लगा हुआ है, जो हमले के 15 मिनट के अंदर सारे धुएं को साफ कर देता है. इतना ही नहीं ये धुआं जहां से आता है, ये वापस उसी दिशा में इस धुएं को फेंक देता है. 

ट्रैक्टर में लोहे की एक शील्ड भी लगी हुई है, जो कि हमला होने से हमारी सुरक्षा करती है. इतना ही नहीं ये शील्ड इतनी मजबूत है कि सामने से आ रही बुलेट को भी रोक लेगी. ब्लैक मांबा के खर्च को लेकर बब्बर ने बताया कि इस ट्रैक्टर का खर्च बहुत कम है. अगर इस ट्रैक्टर को तैयार किया जाए तो कम से कम 2.5 से 3 लाख में यह पूरा तैयार हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें:-

Elections 2024 Information Dwell: रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका, राहुल की न्याय यात्रा के अमेठी पहुंचने से पहले इस पार्टी नेता ने दिया इस्तीफा 

RELATED ARTICLES

Most Popular