The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaFarmer protest aam admi party asked question to central government on delhi...

Farmer protest aam admi party asked question to central government on delhi police arrangements to stop farmers


Farmers Protest Newest Information: किसानों के दिल्ली मार्च को रोकने के लिए केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार की ओर से किए जा रहे इंतजामों पर आम आदमी पार्टी ने हमला किया है. आम आदमी पार्टी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर सवाल पूछते हुए लिखा, “मोटी-मोटी कीलें, सीमेंट के स्लैब, नदी में भी गहरे गड्ढे खोद डाले.. किसानों से इतना डर क्यों? किसान कोई युद्ध के लिए नहीं बल्कि अपना हक मांगने आ रहे हैं.”

किसानों के मंगलवार (13 फरवरी) को ‘दिल्ली-चलो’ मार्च को लेकर सिंधु बॉर्डर सहित उत्तर पूर्वी जिले में धारा-144 लागू की गई है. पुलिस ने किसी तरह की भीड़ जुटाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. साथ ही बॉर्डर पर कंटीले तार, क्रेन और लोहे की कीलें लगाई जा रही हैं. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

दिल्ली में किए गए हैं ये इंतजाम

‘दिल्ली चलो’ मार्च को ध्यान में रखते हुए राजधानी हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश से लगने वाली दिल्ली की सीमाओं पर नाकेबंदी बढ़ा दी गई है. कई जगह बॉर्डर बंद करने की भी सूचना है. दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भी धारा 144 लागू की गई है. दिल्ली को हरियाणा और यूपी से जोड़ने वाले तीनों ही प्रमुख बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.

गाजीपुर बॉर्डर एरिया में आरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है. तीनों सीमाओं पर क्रेन की मदद से कंक्रीट के अवरोधक, सड़क पर बिछने वाले नुकीले अवरोधक, कंटीले तार और बैरिकेडिंग लगाई गई है.

पूरी दिल्ली में 1 महीने के लिए धारा-144 लागू

दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली में धारा 144 लगा दी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा का कहना है कि ये कदम किसान मोर्चा के दिल्ली चलो अभियान को देखते हुए उठाया गया है. धारा-144 12 फरवरी से 12 मार्च तक लागू रहेगी. इसके तहत अब लोगों के इक्कठा होने पर रोक रहेगी. किसी भी तरह के प्रदर्शन व रैली पर भी रोक रहेगी. बॉर्डर से ट्रैक्टर-ट्रॉली के प्रवेश पर भी रोक रहेगी. यही नहीं, लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है. धारा 144 का उलंघन करने वालों की तुरंत गिरफ्तारी के भी आदेश दिल्ली पुलिस ने दिए हैं.

हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर भी पुख्ता तैयारी

हरियाणा और पंजाब की सीमाओं पर भी कड़ी व्यवस्था की गई है. अंबाला-कैथल बाईपास पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. अंबाला के पास शंभू में पंजाब से लगी सीमा सील कर दी गई है. किसानों को रोकने के लिए जींद और फतेहाबाद जिलों की सीमाओं पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. किसानों को पुलिस बैरिकेडिंग फांदने से रोकने के लिए घग्गर फ्लाईओवर पर सड़क के दोनों किनारों पर लोहे की चादरें लगाई गई हैं.

पंजाब से लगे बॉर्डर पर पानी की बौछारें और दंगा-रोधी वाहन तैनात कर दिए गए हैं. प्रशासन ने पंजाब से हरियाणा में प्रदर्शनकारियों को नदी के रास्ते आने से रोकने के लिए घग्गर नदी के तल की भी खुदाई कर दी है. हरियाणा सरकार ने शांति भंग होने की आशंका के चलते 11 से 13 फरवरी तक सात जिलों – अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मोबाइल इंटरनेट सर्विस और एक साथ कई एसएमएस भेजने पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें

कौन हैं TMC की राज्यसभा उम्मीदवार सागरिका घोष? 6 साल पहले कहा था- लिखकर ले लो, नहीं लूंगी टिकट



RELATED ARTICLES

Most Popular

Který muž je pánem psa: úžasně zábavná pětivteřinová hádanka Tajenka není snadná: najít lízátko mezi Stáhnout titul Holuby vidí každý, ale hrdého racka musíte