अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 22 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भगवान राम और राम मंदिर की फोटो वाले 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा.
क्या किया जा रहा दावा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर भगवान राम की तस्वीर वाले नोट की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. इस पोस्ट में लिखा है कि सुना है कि 22 जनवरी को 500 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे. अगर ऐसा होता है, तो यह सपने के साकार होने जैसा होगा. जय श्री राम. एक अन्य यूजर ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, राष्ट्रपिता’ से ‘राष्ट्र के भगवान’ तक!” 500 रुपये के नए नोट 22/01/2024 को जारी किए जाएंगे.
यूजर्स द्वारा 500 के कथित नए नोट की जो तस्वीरें शेयर की गई हैं, उनमें लाल किला की जगह भगवान राम और राम मंदिर की फोटो लगाई गई हैं. फेसबुक पर भी इस तरह की पोस्ट देखने को मिली हैं.
दावे को लेकर हमें क्या पता चला?
कथित नए करेंसी नोट को करीब से देखने पर कई झोल नजर आ रही हैं. इससे पता चलता है कि नोट में मौजूद तस्वीरों को डिजिटल रूप से बदला गया है. तस्वीरों में भगवान राम के साथ-साथ मंदिर की फोटो के आसपास ब्लर दिखाई दे रहा है, इससे पता चलता है कि जैसे लाल किला और महात्मा गांधी की फोटो को ब्लर करके ये फोटो जोड़ी गई हैं. इसके अलावा फोटो के नीचे जो राम मंदिर लिखा है, उसे देखने पर भी साफ तौर से पता चलता है कि मौजूद नोट में जो लिखा है, उसे ब्लर पट्टी लगाकर छिपाया गया है और उसके ऊपर राम मंदिर लिखा गया है.
कथित नए नोट की वायरल तस्वीरों में बाएं कोने के पास एक वॉटरमार्क था, इस पर X raghunmurthy07 लिखा था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @raghunmurthy07 नाम के यूजर ने एक फेक पोस्ट पर जवाब भी दिया है. इसमें उन्होंने लिखा, सर ₹500 के नोट पर राम की फोटो मैंने बनाई है. यह सिर्फ मेरी कल्पना है, कृपया गलत जानकारी न फैलाएं. जब raghunmurthy07 से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने वायरल तस्वीरें बनाने के लिए “पिक्सआर्ट, लाइटरूम और पिक्सेललैब का इस्तेमाल किया.
Sir This photograph was edited by me it is simply my creativeness please do not unfold mistaken data https://t.co/JgNhkHpMjA pic.twitter.com/qvw6JiOjiq
— wHatNext 🚩 (@raghunmurthy07) January 16, 2024
logicallyfacts.com के मुताबिक, इस खबर में कोई विश्वसनीयता नहीं है कि भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीरों वाले 500 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ने भी ₹500 के नोट पर महात्मा गांधी और लाल किले की फोटो में बदलाव को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. आमतौर पर आरबीआई नए नोटों की शुरूआत जैसी प्रमुख घोषणाएं अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर करती है.
Simply heard that new 500 Rupees word could be issued on twenty second Jan .. if that’s true it is going to be a dream come true .. Jai Shree Ram 🙏🌺❤️ pic.twitter.com/Sye3oGpaR3
— 🇮🇳Surya Prakash ☀️🌞🔆🇮🇳 🇺🇸 (@i_desi_surya) January 16, 2024
RBI की वेबसाइट पर ‘Know Your Notes’ सेक्शन में जो 500 के नोट की फोटो है, उसमें अभी भी महात्मा गांधी और लाल किले की तस्वीर है. इतना ही नहीं आरबीआई द्वारा जो ऑफिशियल नोट रिलीज किया गया, उसका नंबर ‘000000’ के क्रम में है, जबकि वायरल तस्वीरों में नोट का नंबर ‘6CM 302 379’ है. यह बताता है कि इस नंबर का नोट पहले से सर्कुलेशन में है.
logicallyfacts.com ने आरबीआई के संचार विभाग के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक को नए मुद्रा नोट लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
क्या है सच्चाई?
भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीर वाले नोटों की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह पूरी तरह से फेक है. आरबीआई ने बदलाव को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है. इसलिए यह दावा पूरी तरह से गलत है.
(यह रिपोर्ट सबसे पहले logicallyfacts.com पर छपी थी, और स्पेशल अरेंजमेंट के तहत एबीपी लाइव पर जारी की गई है)

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.