The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaFact Check Balasore Train Tragedy Goes Viral As Pakistan Hazara Express Accident

Fact Check Balasore Train Tragedy Goes Viral As Pakistan Hazara Express Accident


Pakistan Hazara Express Accident: पाकिस्तान के शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास 6 अगस्त को रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सोशल मीडिया पर एक वीडिया काफी वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हजारा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का है. वीडियो में एक्सीडेंट का एरियल व्यू दिखाया गया है, जिसमें दुर्घटनाग्रस्ट ट्रेन के आस-पास बचावकर्मियों और लोगों की भीड़ लगी है.

कई लोगों ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया कि करांची से 275 किलोमीटर दूर सिंध प्रांत के नवाबशाह जिले में सहारा रेलवे स्टेशन में हजारा एक्सप्रेस ट्रेन की 10 बोगियां पलट जाने से 30 लोगों की मौत और कम से कम 80 लोग घायल हो गए.

फैक्ट चेक में सामने आई सच्चाई
वायरल पोस्ट को लेकर कई लोगों ने कमेंट में ये दावा किया कि यह वीडियो पाकिस्तान का नहीं बल्कि भारत के ओडिशा में बालासोर रेल हादसे का है. इसके अलावा, वायरल वीडियो में ओडिशा टीवी का लोगो भी नजर आ रहा है. वीडियो के पीछे की सच्चाई सामने लाने के लिए हमने इसकी जांच -पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. 

3 जून को पोस्ट हुआ था वीडियो
हमने देखा कि ओडिशा टीवी ने 3 जून, 2023 को यूट्यूब पर यह वीडियो पोस्ट किया था. इसके डिस्क्रिप्शन में यह भी लिखा है कि ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे का यह एरियल व्यू है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस एरियल व्यू का इस्तेमाल किया गया है.

बालासोर ट्रेन हादसे में हुई थी 288 से ज्यादा मौतें
2 जून, 2023 को ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट में 288 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने बताया कि सिग्नल की गलती की वजह से यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें:
8 August Large Occasions: अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा, पीएम मोदी की NDA सांसदों संग बैठक… जानें क्या होंगे आज के बड़े इवेंट्स

RELATED ARTICLES

Most Popular