Exit Poll Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. वहीं हरियाणा में शनिवार (5 अक्टूबर 2024) को सभी 90 सीटों पर वोटिंग हो रही है. हरियाणा का मतदान खत्म होने के बाद आज 6 बजे एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार चुनाव हुए. यहां 18 सितंबर को पहले चरण तो 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था. वहीं एक अक्टूबर जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हुई.
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ, जिस वजह से अब लोगों की नजर 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हुई है. वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इस बार बीजेपी-कांग्रेस अपनी ताकत झोंक दी है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारंभ हो गया. इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट, जननायक जनता पार्टी (JJP) के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा.
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अनुसार 2 करोड़ 3 लाख 54 हजार 350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं जिनमें 8,821 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं. कुल 1,031 उम्मीदवार 90 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें 101 महिलाएं हैं। इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय हैं. राज्य में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हरियाणा चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख दलों में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन शामिल हैं.
हरियाणा में 2019 विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 40 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 31 सीटें गई थी. वहीं जेजेपी को 10, निर्देलीय को सात, इंडियन नेशनल लोकदल के एक सीट मिली थी. वोट शेयर की बात करें तो पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 36.49 फीसदी, कांग्रेस को 28.08 फीसदी वोट मिला था.
हरियाणा में 2019 विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 40 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 31 सीटें गई थी. वहीं जेजेपी को 10, निर्देलीय को सात, इंडियन नेशनल लोकदल के एक सीट मिली थी. वोट शेयर की बात करें तो पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 36.49 फीसदी, कांग्रेस को 28.08 फीसदी वोट मिला था. जेजेपी का वोट शेयर 14.80 फीसदी, निर्दलीय उम्मीदवारों को 9.17 फीसदी था.