spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaEx-Youtube CEO Susan Wojcicki Son Marco Troper Dead in UC Berkeley Campus...

Ex-Youtube CEO Susan Wojcicki Son Marco Troper Dead in UC Berkeley Campus Dormitory | Youtube की Ex-CEO के बेटे की गई जानः हॉस्टल में मिली लाश तो नानी बोलीं


Ex-YouTube CEO: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक यूट्यूब की पूर्व सीईओ सूजान वोज्स्की के बेटे की मौत हो गई है. 19 साल का मार्को ट्रोपर यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के बर्कली कैंपस में फर्स्ट ईयर का छात्र था. यूनिवर्सिटी के क्लार्क केर कैंपस के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले हफ्ते मार्को को बेसुध हाल में उसके हॉस्टल में पाया गया था. मार्को की नानी एस्तेर वोज्स्की का कहना है कि उनका नाती ड्रग्स लेता था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई होगी. 

मार्को ट्रोपर को दोपहर के समय बेसुध हाल में पाया गया, जिसके बाद तुरंत बर्कली फायर डिपार्टमेंट को अलर्ट किया गया. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कली पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि ट्रोपर की जान बचाने के लिए सभी जरूरी उपाय किए गए. हालांकि, जब कोई फायदा नहीं हुआ तो कुछ ही देर में उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौत की असल वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. पुलिस ने हिंसा में मारे जाने की बात को नकार दिया है.

ड्रग के ओवरडोज से गई जान: मार्को की नानी 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्को ट्रोपर की नानी एस्तेर वोज्स्की का मानना है कि उनके नाती की मौत ड्रग के ओवरडोज की वजह से हुई है. उन्होंने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘उसने एक ड्रग लिया था और हमें नहीं मालूम है कि वह कैसा ड्रग था. लेकिन हम एक चीज जरूर जानते हैं कि वो ड्रग ही था.’ उन्होंने कहा कि वह प्यार करने वाला और मैथ्स का जीनियस बच्चा था. वह एक ऐसा बच्चा था, जैसा हर कोई चाहता है. उसकी मौत दिल तोड़ने वाली है.

फेसबुक पर दी मौत की जानकारी

एस्तेर ने फेसबुक पर अपने नाती की मौत की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘कल मेरे परिवार पर विपत्ति आई. मेरे प्यारे पोते मार्को ट्रॉपर का कल निधन हो गया. हमारा परिवार बहुत ज्यादा दुखी है.’ मार्को ट्रॉपर की मां सूजान वोज्स्की 2014 से लेकर फरवरी 2023 तक यूट्यूब की सीईओ थीं. वर्तमान में वह गूगल और गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के लिए कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं. इतनी हाई प्रोफाइल मौत की वजह से हर कोई हैरानी में है. 

यह भी पढ़ें: कैसी है आर्कटिक की वह जेल जहां मौत से पहले रखे गए थे पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवेलनी? जानिए

RELATED ARTICLES

Most Popular