Rajeev Chandrasekhar On Elon Musk: केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार (2 नवंबर) को दुनिया के सबसे अमीर शख्स और कारोबारी एलन मस्क के साथ एक तस्वीर साझा की, साथ ही एक दिलचस्प बात बताई. उन्होंने कहा कि मस्क ने बताया है कि उनके बेटे के नाम भी ‘चंद्रशेखर’ है.
केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने X हैंडल से पोस्ट किया, ”देखिए, यूके के बैलेचली पार्क में एआई सेफ्टी समिट में मैं किससे टकराया. एलन मस्क ने साझा किया कि शिवोन जिलिस के साथ उनके बेटे का मिडिल नेम ‘चंद्रशेखर’ है – जिसका नाम 1983 के नोबेल भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एस चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया है.”
Look who i ran into at #AISafetySummit at Bletchley Park, UK.@elonmusk shared that his son with @shivon has a center title “Chandrasekhar” – named after 1983 Nobel physicist Prof S Chandrasekhar pic.twitter.com/S8v0rUcl8P
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) November 2, 2023
बता दें कि यूके के बकिंघमशायर के बैलेचली पार्क में 1-2 नवंबर को दो दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेस सुरक्षा सम्मेलन (AI Security Summit) का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता, इलेक्टॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी दुनिया की जानी-मानी हस्तियों के साथ शिरकत की. इसी दौरान उनकी मुलाकात टेस्ला के मालिक एलन मस्क से हुई.
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.