spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaElon Musk Shared His Son With Shivon Zilis Has Middle Name Chandrasekhar...

Elon Musk Shared His Son With Shivon Zilis Has Middle Name Chandrasekhar Says Rajeev Chandrasekhar


Rajeev Chandrasekhar On Elon Musk: केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार (2 नवंबर) को दुनिया के सबसे अमीर शख्स और कारोबारी एलन मस्क के साथ एक तस्वीर साझा की, साथ ही एक दिलचस्प बात बताई. उन्होंने कहा कि मस्क ने बताया है कि उनके बेटे के नाम भी ‘चंद्रशेखर’ है. 

केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने X हैंडल से पोस्ट किया, ”देखिए, यूके के बैलेचली पार्क में एआई सेफ्टी समिट में मैं किससे टकराया. एलन मस्क ने साझा किया कि शिवोन जिलिस के साथ उनके बेटे का मिडिल नेम ‘चंद्रशेखर’ है – जिसका नाम 1983 के नोबेल भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एस चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया है.”

बता दें कि यूके के बकिंघमशायर के बैलेचली पार्क में 1-2 नवंबर को दो दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेस सुरक्षा सम्मेलन (AI Security Summit) का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता, इलेक्टॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी दुनिया की जानी-मानी हस्तियों के साथ शिरकत की. इसी दौरान उनकी मुलाकात टेस्ला के मालिक एलन मस्क से हुई.



RELATED ARTICLES

Most Popular