<p>Rajasthan Election: बीच डिबेट व्यक्ति ने Congress Candidate से पूछा ऐसा सवाल की हो गई बोलती बंद! गुरुवार को राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ ED की छापेमारी हुई और शुक्रवार को कांग्रेस इसे बड़ा सियासी मुद्दा बनाकर सामने ले आई. सीएम गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए. ईडी की खतरे वाली घंटी को अपनी सियासी गारंटी से काटने की कोशिश की. विधानसभा चुनाव में अभी 1 महीने का वक्त है और इस महीने में ईडी की छापेमारी अभी कहां-कहां होगी. ये कहना मुश्किल है और ईडी पर कांग्रेस के नेता इस कदर हमलावर हो गए हैं. जैसा पहले कभी नहीं हुए.</p>