<p style="text-align: justify;"><strong>Amanatullah Khan ED Raid Live:</strong> वरिष्ठ आम आदमी पार्टी (आप) नेता और ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार (2 सितंबर) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. ईडी की टीम सुबह-सुबह ही उनके यहां छापेमारी के लिए पहुंची थी. उनके कई घंटों तक पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. अमानतुल्लाह ने बताया था कि ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में उनके घर पर आई थी. </p>
<p style="text-align: justify;">गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की टीमों को अमानतुल्लाह खान के घर के बाहर तैनात किया गया था. गिरफ्तारी के बाद भारी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम उन्हें लेकर रवाना हुई. अरेस्ट किए जाने से पहले अमानतुल्लाह खान ने कहा कि ईडी की टीम मुझे गिरफ्तार करने के लिए आई है. उन्होंने कहा कि आज सुबह-सुबह तानाशाह के आदेश पर उसकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंच गई. तानाशाह मुझे और अन्य आप नेताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;">आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. इसमें आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं. संजय सिंह ने कहा कि जो लोग सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उन्हें जांच एजेंसी के जरिए टारगेट किया जा रहा है. अमानतुल्लाह खान पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें भेजे गए ईडी के सभी नोटिसों का जवाब दिया गया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि ईडी का सिर्फ एक ही काम है, वो है कि बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज दबाना. </p>
<p style="text-align: justify;">अमानतुल्लाह खान ने ईडी की टीम से कहा कि उन्होंने पहले ही जांच एजेंसी से चार हफ्ते का समय मांगा था, क्योंकि उनकी सास का ऑपरेशन होना था. ऑपरेशन हो चुका है और वह अभी उबर रही हैं, इसलिए वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे हैं. ईडी दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में कई बार अमानतुल्लाह से पूछताछ कर चुकी है. अमानतुल्ला खान पर ईडी की रेड से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं. </p>