spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaED Ask To Court For Five Days Remand Of AAP MP Sanjay...

ED Ask To Court For Five Days Remand Of AAP MP Sanjay Singh In Delhi Liquor Scam Case


Delhi Liquor Coverage Case: दिल्ली शराब नीति मामले में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान ईडी ने संजय सिंह की 5 दिनों की रिमांड और मांगी.

रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए ED ने कहा कि संजय सिंह सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं. ईडी की ओर से पेश हुए वकील ने कोर्ट को बताया कि संजय सिंह हिरासत में सवालों के सही जवाब नहीं दे रहे है और जांच में सहयोग नहीं कर रहे. उनसे फोन के डेटा के बारे में पूछा गया तो उसका भी उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

‘हमारे पास अहम जानकारी, अभी नहीं कर सकते खुलासा’
कोर्ट के सवाल के जवाब में ED की ओर से पेश वकील ने बताया, ”हाल ही में रेड चंडीगढ़ में डाली गई है, जिस बिजनेसमैन की निशानदेही पर छापेमारी की गई है, उसका बयान दर्ज हो गया है और उसने कुछ ऐसी अहम जानकारी दी हैं, जिनका खुलासा इस वक्त नहीं किया जा सकता.”

ईडी की ओर बताया गया कि इस मामले में रिश्वत मांगे जाने के सबूत जांच एजेंसी के पास हैं. प्रवर्तन निदेशालय इन आरोपों की जांच कर रहा है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि शराब व्यपारियों के लाइसेंस को क्लियर करने के लिए घूस मांगी गई थी. ईडी ने कहा कि सर्वेश मिश्रा भी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि सर्वेश मिश्रा को कल के लिए नया समन जारी किया है.

कस्टडी में रखने की नहीं कोई वजह- संजय सिंह की वकील
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की वकील रेबेका जॉन ने आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, ”कस्टडी कोई अधिकार नहीं है, जो मांगे जाने पर ऐसे ही मिल जाए. इसके लिए जांच एजेंसी के पास पुख्ता वजह होनी चाहिए. पिछले पांच दिनों में उन्होंने ऐसे सवाल पूछे, जिनका जांच से कोई मतलब नहीं था.”

संजय सिंह की वकील ने कहा, ”सर्वेश और विवेक से आमना-सामना कराए जाने की बात कहीं गई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. सवाल ऐसे पूछे गए .. मसलन, मैंने अपनी मां और पत्नी को फोन क्यों दिया?”

AAP सांसद की वकील ने कहा, ”पत्नी को 10 हजार क्यों भेजा और मां को एक लाख क्यों ट्रांसफर किया, इस इस तरह के सवाल पूछे गए. संजय सिंह की वकील ने कहा, ”विवेक त्यागी से कोई कंफ्रंट नहीं कराया गया”

‘ईडी ने क्यों नहीं ली संजय सिंह के घर की CCTV फुटेज’
आम आदमी पार्टी के सांसद की वकील ने कहा, ”अगर CDR में दिनेश अरोड़ा को फोन करने की तस्दीक होती है तो सबूत आपके पास है, जांच कीजिए. संजय सिंह से पूछने की क्या जरूरत है. संजय सिंह का घर CCTV कैमरे से लैस है, क्या  उन्होंने फुटेज हासिल करने की कोशिश की. मकसद सिर्फ मेरी इमेज खराब करने का है.”

संजय सिंह की वकील ने कहा, ”किसी भी गवाह से आमना-सामना नहीं कराया गया, बैंक के परिवारिक ट्रांसजेक्शन को लेकर सवाल पूछे गए, क्या इसके लिए ED को 5 दिन की हिरासत मिली थी.” इस पर ईडी ने कहा कि इस मामले मे बड़े पैमाने पर पैसे का लेनदेन हुआ है, इसलिए और रिमांड की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:

‘इंडिया गठबंधन के डर से…’, ED की कार्रवाई पर बोले AAP सांसद राघव चड्ढा

RELATED ARTICLES

Most Popular