Land Rip-off Case: झारखंड के जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (3 नवंबर) को रांची के बिरसा मुंडा जेल में छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी घोटाला मामले में बंद आरोपियों पर की जा रही है. सूत्रों ने कहा कि ये आरोपी जेल में बैठ कर ED अधिकारियों के खिलाफ साजिश रच रहे थे और गवाहों और सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे.