spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaDussehra Festivals Celebrated Across India Vijayadashami With Enthusiasm 

Dussehra Festivals Celebrated Across India Vijayadashami With Enthusiasm 


Dussehra Festivals Celebration 2023: देशभर में आज बुराई पर अच्‍छाई की जीत के प्रतीक दशहरा यानी विजयादशमी पर्व को धूमधाम और हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया. इस दिन मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम ने अहंकारी रावण पर विजय प्राप्त की थी. इस द‍िन से ही विजयादशमी पर रावण के पुतला दहन की परंपरा चली आ रही है. मंगलवार (24 अक्‍टूबर) को देश के अलग-अलग राज्‍यों में रावण दहन किया गया जहां पर राष्‍ट्रपत‍ि, प्रधानमंत्री से लेकर राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रि‍यों की उपस्‍थ‍ित‍ि रही. 
 
देश की राजधानी द‍िल्‍ली की बात करें तो यहां पर बड़े स्तर पर रामलीला मंचन कराने वाली कमेटियों की ओर से आयोजन स्थलों पर दशहरा पर्व का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लाल किले मैदान में धार्मिक लीला समिति की ओर से आयो‍जित दशहरा समारोह में शामिल हुईं और रावण दहन किया. 

पीएम मोदी ने द्वारका ग्राउंड में क‍िया रावण दहन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 स्‍थ‍ित डीडीए ग्राउंड में आयोज‍ित दशहरा समारोह में बतौर मुख्‍य अत‍िथ‍ि पहुंचे और रावण के साथ-साथ कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया. पीएम मोदी ने द‍िल्ली में अपने दशहरा भाषण में समाज में सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाले जातिवाद, क्षेत्रवाद जैसी विकृतियों को खत्म करने का आह्वान किया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि इस बार हम विजयदशमी तब मना रहे हैं जब चंद्रमा पर हमारी जीत को 2 महीने हो गए हैं. 

सोन‍िया गांधी ने लाल किला मैदान में क‍िया रावण का दहन

द‍िल्‍ली के लाल किला मैदान में ही नवश्री धार्म‍िक लीला कमेटी के रावण दहन कार्यक्रम में कांग्रेस संसदीय सम‍ित‍ि की चेयरपर्सन सोन‍िया गांधी पहुंची. उन्‍होंने तीर छोड़कर रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया. 

पटना के गांधी मैदान में नीतीश-लालू द‍िखे साथ-साथ 

ब‍िहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में भी रावण दहन का कार्यक्रम आयोज‍ित किया गया. पटना के गांधी मैदान रामलीला महोत्सव में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने तीर छोड़कर ‘रावण दहन’ किया. इस अवसर पर मंच पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे. 

पुष्‍कर धामी ने देहरादून में किया रावण दहन 

उत्तराखंड के देहरादून में दशहरा के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित ‘रावण दहन’ कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. उन्‍होंने बुराई के प्रतीक रावण के पुतले पर तीर छोड़कर उसका दहन किया. इस अवसर पर जय श्रीराम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. 

होश‍ियारपुर में सीएम मान ने किया रावण दहन

पंजाब के होश‍ियारपुर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया. यहां पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत स‍िंह मान ने ‘रावण दहन’ किया. इस अवसर पर लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाये. 

कर्नाटक में भी धूमधाम से मना दशहरा का त्‍योहार 

दक्ष‍िण भारत के कर्नाटक राज्‍य के मैसूर में दशहरा उत्‍सव का आयोजन किया गया. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार मैसूर दशहरा उत्सव में पहुंचे.  

श्रीनगर और लद्दाख में भी जलाये रावण के पुतले

जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख में भी दशहरा उत्‍सव धूमधाम से मनाया गया. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दशहरा के अवसर पर ‘रावण दहन’ किया गया और लोगों ने जोर शोर से जय श्रीराम के नारे लगाए. इन नारों से पूरी घाटी में जय श्रीराम के नारों की गूंज सुनाई पड़ी. दशहरा के अवसर पर लद्दाख के पोलो ग्राउंड में ‘रावण दहन’ किया गया. 

महाराष्‍ट्र के आजाद मैदान में सीएम ने किया रावण के पुतले का दहन 

महाराष्ट्र के आजाद मैदान में भी ‘रावण दहन’ का कार्यक्रम आयोज‍ित किया गया. राज्‍य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘रावण’ के पुतलों पर तीर छोड़कर उसका दहन किया. इस दौरान मैदान में बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद रहे. पुतला दहन के साथ ही पूरा मैदान जय श्रीराम के जयकारों से गूंजयीमान हो गया. 

 

केसीआर ने की दशहरा पर व‍िशेष पूजा अर्चना

उधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) और उनके परिवार के सदस्यों ने सोमवार (23 अक्‍टूबर) को दशहरा के अवसर पर अपने कैंप कार्यालय सह सरकारी निवास ‘प्रगति भवन’ में विशेष पूजा की. केसीआर और उनके परिवार के सदस्यों ने मंत्रोच्चार के बीच प्रगति भवन में देवी नल्ला पोचम्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री की पत्नी शोभम्मा के अलावा उनके बेटे और मंत्री के टी रामाराव, पुत्रवधू शैलिमा, पौत्र हिमांशु आद‍ि प्रमुख रूप से मौजूद रहे थे.  

यह भी पढ़ें: PM Modi Speech: ‘रावण के साथ दहन हो जो जातिवाद और…’, दशहरा पर पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना



RELATED ARTICLES

Most Popular