spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaDoctor recovers Apple watch theft at Delhi Airport security check CISF Airport...

Doctor recovers Apple watch theft at Delhi Airport security check CISF Airport Security


Delhi Airport Incident: गुरुग्राम के रहने वाले डॉ. तुषार मेहता ने हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में एक अजीब घटना का अनुभव शेयर किया. जानकारी के अनुसार ये घटना सुरक्षा जांच के दौरान घटी जब उनके साथ कुछ चौंकाने वाली बात हुई. डॉ. मेहता ने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपनी ऐप्पल वॉच को सुरक्षा जांच के लिए ट्रे में रखा था, लेकिन जांच के बाद वह वॉच गायब पाई गई.

डॉ. मेहता ने बताया कि सुरक्षा जांच के बाद जैसे ही वह अपनी चीजें वापस बैग में रखने लगे उन्हें महसूस हुआ कि कुछ गायब है. उन्होंने तुरंत अपने बैग और पॉकेट्स की फिर से जांच की, लेकिन उनकी ऐप्पल वॉच कहीं नहीं मिली. जब उन्होंने सीआईएसएफ के कर्मचारियों से मदद मांगी तो एक कर्मचारी ने उन्हें अपने सामान की दोबारा जांच करने की सलाह दी.

कैसे मिली डॉ. मेहता की वॉच?

इस बीच डॉ. मेहता ने देखा कि एक व्यक्ति शक के घेरे में उनके पास से गुजर रहा था. वह तुरंत उस व्यक्ति के पीछे गए और उसे एयरपोर्ट के एक स्टोर के पास खड़ा पाया. डॉ. मेहता ने उस व्यक्ति की जेब में हाथ डाला और वॉच को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि पहले तो उस स्टोर के कर्मचारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद वॉच को जबरदस्ती बाहर निकाला.

डॉ. मेहता का कहना था कि वॉच मिलने के बाद जब वह आरोपी को पकड़ने में सफल रहे तो Helios स्टोर के कर्मचारी ने CISF के कर्मचारियों से उनके “अशिष्ट व्यवहार” के लिए शिकायत की. हालांकि मेहता ने सीनियर अधिकारियों से फोन पर बात की जिससे स्थिति शांत हुई और वह अपनी फ्लाइट के लिए आगे बढ़े.

दिल्ली एयरपोर्ट ने माफी मांगी

डॉ. तुषार मेहता की पोस्ट के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने माफी मांगी और मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया. उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना को सभी संबंधित पक्षों जैसे CISF और कंसेशनायर के साथ गंभीरता से लिया जाएगा. वहीं, सीआईएसएफ ने भी डॉ. मेहता से उनकी पीएनआर और कॉन्टैक्ट डिटेल मांगे ताकि वे मामले की जांच कर सकें.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड

RELATED ARTICLES

Most Popular