DNPA Conclave Awards 2024: (*6*)मीडिया में लगातार बदलते परिदृश्य को देखते हुए डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (DNPA) 6 फरवरी 2024 को डीएनपीए कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024 की मेजबानी करने जा रहा है. इसका आयोजन दिल्ली के शांगरी-ला होटल में किया जाएगा.
इससे पहले 15 जनवरी 2024 को ग्रैंड जूरी की बैठक के साथ-साथ एक ग्राउंड-ब्रेकिंग इवेंट भी होना है. जूरी की अध्यक्षता वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और भारत के पूर्व वरिष्ठ सांसद, सुरेश प्रभु करेंगे. ग्रैंड जूरी के पैनल में इन्फो एज के संस्थापक और कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव बिखचंदानी, भारत सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के पूर्व सचिव अजय प्रकाश साहनी, प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशि शेखर वेम्पति और एमईआईटीवाई के पूर्व सचिव और प्रैक्टिशनर डेवलपमेंट इकोनॉमिस्ट डॉ. अरुणा शर्मा शामिल होंगे.
इनके अलावा डिजिटल इंडिया फाउंडेशन के सह-संस्थापक अरविंद गुप्ता, तमिलनाडु सरकार में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रॉबर्ट रवि, मैककैन वर्ल्डग्रुप एशिया पैसिफिक के चेयरमैन प्रसून जोशी, साइबर साथी फाउंडेशन के संस्थापक और सुप्रीम कोर्ट के वकील एन.एस. नप्पिनई, लेखक और पूर्व भाजपा प्रवक्ता विनीत गोयनका कोआन सलाहकार समूह के संस्थापक और भागीदार विवान शरण भी जूरी पैनल में शामिल होंगे.
इवेंट की वजह?(*6*)
फरवरी में होने वाले डीएनपीए कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024 के दौरान मीडिया में चल रही क्रांति के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जाएगी. इसका मकसद ऑनलाइन मीडिया के जरिए संवाद और चर्चाओं को लेकर सार्वजनिक तौर पर भरोसा पैदा करना होगा. इसके अलावा भारत सरीखे विविध समाज पर गलत सूचना के प्रभाव को लेकर भी चर्चाएं होंगी. इस चर्चा के केंद्र में मीडिया में एआई के इस्तेमाल, मुद्रीकरण का एक निष्पक्ष मॉडल और भविष्य में मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में नौकरी के अवसरों पर होगा.
डीएनपीए कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024 मीडिया उद्योग के डिजिटल बदलावों को सही दिशा देने के लिए प्रतिभाशाली और दूरदर्शी लोगों को एक मंच पर साथ लाता है.
ये भी पढ़ें:(*6*)
Swami Vivekananda Delivery Anniversary: नरेन्द्र से बने स्वामी विवेकानंद, जिनके भाषण से गूंज उठी विश्व धर्म-महासभा, भारत-भ्रमण से मिला ये उद्देश्य(*6*)

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.