spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaDhupguri Bypolls Result 2023 TMC NIirmal Chandra Roy Wins Dhupguri Assembly Seat...

Dhupguri Bypolls Result 2023 TMC NIirmal Chandra Roy Wins Dhupguri Assembly Seat In West Bengal


Dhupguri Bypolls Result 2023: पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने जीत हासिल की है. टीएमसी उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने बीजेपी तापसी रॉय को मात दी है. तीसरे स्थान पर कांग्रेस समर्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय रहे.

अधिकारियों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय ने 4,000 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तापसी रॉय को हराया है. शुक्रवार सुबह आठ बजे मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई थी. 

उपचुनाव में मिली जीत पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने धूपगुड़ी की जनता का शुक्रिया किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “नफरत और कट्टरता के ऊपर विकास की राजनीति को अपनाने के लिए धूपगुड़ी की जनता का शुक्रिया. लोगों से जुड़ने के अथक प्रयासों के लिए एआईटीसी के हर कार्यकर्ता को सलाम. हम धूपगुड़ी के विकास को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” 

उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को मतदान हुआ था. इस उपचुनाव में 78 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस साल की शुरुआत में बीजेपी विधायक बिष्णु पद रे के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular