spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaDharmendra Pradhan On Lok Sabha Election 2024 Bihar Caste Survey And OBC...

Dharmendra Pradhan On Lok Sabha Election 2024 Bihar Caste Survey And OBC Issue


Dharmendra Pradhan Interview: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) को बताया कि वो अगले साल का लोकसभा चुनाव ओडिशा से लड़ना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का भी जिक्र किया. 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ”मैं 2024 में ओडिशा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहूंगा. इसको लेकर मैंने पार्टी से अनुरोध किया है.” ओडिशा के तालचेर से ताल्लुक रखने वाले प्रधान फिलहाल मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं. प्रधान साल 2000 से 2004 तक विधानसभा और 2004 से 2009 तक लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. इसके बाद पहली बार साल 2012 में राज्यसभा सदस्य चुने गए.

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर क्या कहा?
प्रधान ने कहा, ”मैं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को भी चुनौती मानता हूं, बीजेपी और एनडीए के लोग किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते.” उन्होंने कहा कि बीजेपी का एजेंडा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर मिले.  

महिला आरक्षण विधेयक पर क्या कहा?
राज्यसभा सांसद प्रधान ने महिला आरक्षण विधेयक पर कहा, ”पीएम मोदी ने देश की माताओं, बहनों को राजनीतिक अधिकार देकर दुनिया के अंदर एक मिसाल कायम की.” उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में महिला आरक्षण बिल को निष्प्रभावी (लैप्स) होने दिया और उसकी निष्ठा इसे पारित कराने की कभी नहीं रही. 

ये भी पढ़ें- दुनिया छोड़कर चले जाने के बाद मोदी के सामने 24 की चुनौती बना एक नेता, नाम है- कांशीराम

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular