spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaDelhi Tilak Nagar Switzerland Woman Murdered Accuse Thrown Body Near Mcd School...

Delhi Tilak Nagar Switzerland Woman Murdered Accuse Thrown Body Near Mcd School Arrested ANN


Delhi Tilak Nagar Homicide: राजधानी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में शुक्रवार (20 अक्‍टूबर) सुबह करीब 9 बजे एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी म‍िलने बाद पुलिस तुरंत मौका एक वारदात पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि महिला के हाथ पैर बंधे हुए हैं और किसी ने कत्ल करके लाश को फेंक दिया है. इसके बाद पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए अस्‍पताल भेज द‍िया. हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. 

द‍िल्‍ली पुल‍िस के मुताबिक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. इसके लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है. हालांकि पुल‍िस ने इस घटना को अंजाम देने वाले हत्‍यारोपी को ग‍िरफ्त में ले ल‍िया है.   

गाड़ी के नंबर से हत्‍यारोपी तक पहुंची पुल‍िस

इस मामले पर डीसीपी विचित्र वीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इलाके की तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. इसी दौरान पुलिस को सीसीटीवी में एक सफेद रंग की सेंट्रो कार भी नजर आई है. पुलिस को सेंट्रो कार पर शक हुआ. इसके बाद इस गाड़ी के नंबर के आधार पर मालिक का पता किया गया.

इसकी डिटेल के आधार पर गुरप्रीत नाम के शख्स को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने गुरप्रीत से सख्ती से पूछताछ भी की. उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि महिला का कत्ल उसने ही क‍िया और लाश को भी ठिकाने लगाया.

‘पिछले काफी समय से एक दूसरे को जानते थे दोनों’ 

आरोपी गुरप्रीत ने पूछताछ के दौरान बताया कि जिस महिला का उसने कत्ल किया है, वो विदेशी नागरिक है. वह उसको पिछले काफी समय से जानता है. वह स्विट्जरलैंड की रहने वाली है. 

‘आरोपी को मह‍िला पर किसी और शख्स से बात करने का शक था’ 

सूत्रों का कहना है क‍ि पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वो और उसकी विदेशी महिला मित्र काफी करीब थे, लेकिन गुरप्रीत को शक था कि वह किसी और शख्स से भी बात करती है. इसी शक के आधार पर गुरप्रीत ने विदेशी फ्रेंड को स्विट्जरलैंड से हिंदुस्तान घूमने के लिए बुलाया.

‘लाश को दो दिन तक कार के अंदर रखा’ 

सूत्र बताते हैं कि हत्‍यारोपी ने मह‍िला का कत्‍ल करने के बाद लाश को करीब एक दो दिन तक कार के अंदर ही रखा. इसको ठिकाने लगाने के ल‍िए उसको कोई जगह नहीं मिल पा रही थी. डेडबॉडी से बदबू आने के बाद वो उसको तिलक नगर इलाके में एमसीडी स्कूल के पास फेंक कर फरार हो गया. इतना ही नहीं जिस सेंट्रो कार का इस्तेमाल किया था वो भी जनकपुरी इलाके में ही कहीं छोड़ दी थी और एक दूसरी नैनो कार लेकर घूमने लगा. 

 

आरोपी के घर से बरामद हुए पौने दो करोड़ रुपए

पुलिस ने जब गुरप्रीत के घर की तलाशी ली तब पुलिस को वहां से 1 करोड़ 75 लाख रुपए भी बरामद हुए. फिलहाल पुलिस आरोपी गुरप्रीत से लगातार पूछताछ कर रही है. पुल‍िस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि उसने जो बयान द‍िए हैं उसमें कितनी सच्चाई है? इसका भी पता लगाया जा रहा है क‍ि क्‍या इस कत्ल की वारदात को अकेले ही उसने अंजाम दिया या फिर कोई और भी शामिल था? गुरप्रीत को कोर्ट में पेश कर पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी.

यह भी पढ़ें: Delhi Homicide Case: कहीं बेटे ने ली पिता की जान तो कहीं दोस्तों ने मौत के घाट उतारा, एक दिन में 4 लोगों की हत्या से दहली दिल्ली



RELATED ARTICLES

Most Popular