Delhi Son Killed His Mother: दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रॉपर्टी बेचने से मना करने पर एक बेटे ने ही मां को मौत के घाट उतार दिया. कत्ल की ये सनसनीखेज वारदात राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके की है. इलाके में 29 साल के दीपक नाम के एक शख्स ने अपनी मां को डंडे से पीट पीट कर मार दिया. पुलिस की मानें तो आरोपी अपनी मां इंदु पर घर बेचने का दबाव बना रहा था जब उसकी मां ने प्रॉपर्टी बेचने से इंकार किया तो गुस्से में हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि उन्हें 25 जुलाई की सुबह 9.48 पर चारू नाम की एक लड़की ने फोन किया और बताया कि उसके भाई दीपक ने मां की हत्या कर दी है. जिसके बाद वह फरार हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम सब्जी मंडी इलाके में उस घर पर पहुंची. घर में फर्श पर इंदु की खून से लथपथ लाश पड़ी थी और मरने वाली महिला की बेटी चारु मौजूद थी.
मां को लगभग रोज पीटता था बेटा
चारू ने बताया कि उसके भाई दीपक ने उसकी मां की हत्या कर दी है और जब वो पुलिस को कॉल कर रही थी तो उसका भाई भाग गया. पुलिस तुरंत एक्शन में आई और इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस को आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक महिला अपने बेटे दीपक के साथ रहती थी. बेटा मां को लगभग रोज पीटता था. साथ ही दीपक शराब पीने का भी आदी था.
मौका-ए-वारदात पर क्राइम टीम और एफएसएल को बुलाया गया और पता चला कि मृतक के चेहरे, गर्दन और हाथ पर कई चोटें थी. ये भी पता चला कि मृतक के शव को घसीटकर एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाया गया था.
रोजाना शराब पीता था दीपक
चारू ने पुलिस को बताया कि उसके भाई दीपक को कोई काम नहीं करता था. रोजाना शराब पीता था और बहुत गुस्से वाला था. दीपक की कुछ साल पहले शादी हुई थी लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई क्योंकि वो उसे भी बेरहमी से पीटता था. कातिल दीपक कमाता कुछ नहीं था, लेकिन वो शानो-शौकत की ज़िंदगी जीता था.
पुलिस की मानें तो दीपक ने इस साल की शुरुआत में एक घर बेचा जो उनकी मां के नाम पर था उस घर से मिले पैसों से उसने एक गाड़ी खरीदी थी जो पार्किंग में खड़ी धूल खा रही है. पुलिस ने बताया कि अब वो शराब पीने का खर्च पूरा करने और दूसरे मकान में शिफ्ट होने के लिए इस मकान को भी बेचना चाहता था.
24 जुलाई की रात को चारू ने अपने भाई दीपक को वीडियो कॉल किया तो उसने देखा कि उसकी मां के नाक और मुंह पर चोटें थीं और खून निकल रहा था. चारू सुबह अपनी मां के घर पहुंची जहां उसे पता चला कि उसकी मां की दीपक ने हत्या कर दी है. इसके बाद दीपक ने फरार होने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम सही समय पर पहुंच गई और दीपक को धर दबोच लिया.
क्या है मामला?
पूछताछ में आरोपी दीपक ने खुलासा किया कि रात वो और उसकी मां दोनों एक ही बेडरूम में थे और उनकी मां एयर कंडीशनर बंद करने के लिए कह रही थी, लेकिन वो उसे बंद नहीं करना चाहता था. जब इस बात की शिकायत दीपक की मां ने अपनी बेटी चारू से की तो उसने अपनी मां को मारना शुरू कर दिया. उसने अपनी मां को डंडे से मारा जिससे वो बेहोश हो गई. वो उसे खींचकर दूसरे कमरे में ले गया और फर्श पर छोड़ दिया.
जब बहन ने वीडियो कॉल की और अपनी मां को देखने की जिद की, तो उसने कहा कि वो बेहोश पड़ी है. वो जानता था कि नांगलोई में रहने वाली उसकी बड़ी बहन चारू रात को नहीं आएगी, इसलिए उसने कुछ घंटे सोने और सुबह भाग जाने की सोची. वो अपनी मां को दूसरे कमरे में मरा हुआ छोड़कर बगल वाले बेडरूम में जाकर सो गया. नशे में होने के कारण वह सुबह उठ नहीं सका और तभी उठा जब उसकी दोनों बहनें दरवाजा खटखटाने लगी.
ये भी पढ़ें:
2060 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर भारत, इसके लिए कई चुनौतियों से पाना होगा पार
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.