Delhi Services Bill Passed: दिल्ली सर्विस बिल राज्यसभा में सोमवार (7 जुलाई) को देर रात पास हो गया है. इस बिल के पास होने के बाद इसका विरोध कर रही आम आदमी पार्टी ने लड़ाई जारी रखने की बात कही. उसके राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, भले ही बिल राज्यसभा में पास हो गया हो लेकिन हम इसके खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे.
राघव चड्ढा ने राज्यसभा में यह बिल पास होने के बाद कहा कि भले ही राज्यसभा में हम इस विधेयक को पारित होने से नहीं रोक सके लेकिन हम न्यायपालिका में इस बिल के खिलाफ लड़ेंगे. सोमवार की देर रात सत्तारूढ़ बीजेपी ने इस बिल को राज्यसभा में बहुमत के साथ पास करा लिया.
#WATCH | “I’ll give a solution to Privileges Committee after they ship a discover,” says AAP MP Raghav Chadha after 4 MPs declare that their names have been talked about on the proposal to ship the Delhi NCT Modification Bill to the Choose Committee with out their consent.
This movement was… pic.twitter.com/hTAFg26DJi
— ANI (@ANI) August 7, 2023

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.