Delhi Ordinance Bill Passed: बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) सरकार ने विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) को बड़ा झटका देते हुए राज्यसभा में दिल्ली सेवा पास करा लिया. बिल के समर्थन में 131 और विरोध में 102 वोट पड़े. सोमवार (7 अगस्त) को इस बिल पर चर्चा के दौरान जोरदार हंगामा हुआ. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर तीखा हमला किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पहले ही दावा किया था कि ये बिल राज्यसभा में भी पास हो जाएगा.
अमित शाह ने कहा था कि 2024 में एक बार फिर बहुमत से पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आने वाली है. उन्होंने दावा किया था कि विपक्षी गठबंधन इंडिया जल्द टूटने वाला है. बिल पास होने के बाद अरविंद केजरीवाल विपक्षी गठबंधन से अलग हो जाएंगे. राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2023 पास होने को विपक्षी गठबंधन की बड़ी हार के तौर पर देखा जा रहा है.
राज्यसभा में विपक्षी गठबंधन को लगा झटका
आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य दलों ने बिल पेश होने से पहले दावा किया था कि सरकार इस बिल को पास नहीं करा पाएगी. जबकि सरकार ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्षी गठबंधन को मात देते हुए बिल पास करा लिया. बीजेडी, बीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस ने सरकार का समर्थन किया है.
#WATCH | Rajya Sabha passes Delhi Companies Bill with Ayes-131, Noes-102. pic.twitter.com/9Zv4jzi8IF
— ANI (@ANI) August 7, 2023
बिल पर हुई क्रॉस वोटिंग?
माना जा रहा है कि बिल पर मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग भी हुई. राज्यसभा में बिल के पक्ष में 131 और विरोध में 102 वोट पड़े. ऐसे में सवाल ये है कि विपक्ष का जो आंकड़ा 105 लग रहा था वह 102 तक कैसे गिर गया और सत्ता पक्ष का जो आंकड़ा 129 तक दिख रहा था वह 131 तक कैसे पहुंचा.
ये भी पढ़ें-
No Confidence Movement: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे राहुल गांधी, कल कर सकते हैं बहस की शुरुआत

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.