<p style="text-align: justify;"><strong>AAP VS BJP:</strong> आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी टकराव तेज हो गया है. AAP ने आरोप लगाया है कि BJP उनके विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 15-15 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है. अब इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को जांच के आदेश दिए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">AAP संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (6 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “गालियां देने वाली पार्टी” ने AAP के 16 विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है. उन्होंने BJP पर AAP के नेताओं को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP ने आरोपों को बताया झूठा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">BJP ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए AAP पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. दिल्ली BJP ने शुक्रवार (7 फरवरी) को LG को एक लिखित शिकायत सौंपकर कहा कि AAP बिना किसी ठोस सबूत के BJP की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. BJP नेताओं का कहना है कि चुनाव खत्म होते ही AAP हार का बहाना ढूंढ रही है और जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>LG ने ACB को दी जांच के आदेश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">AAP और BJP के आरोप-प्रत्यारोप के बीच LG ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन आरोपों की सच्चाई सामने आनी चाहिए और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">इस विवाद के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई है. AAP जहां BJP पर हमलावर है वहीं BJP इसे AAP की साजिश बता रही है. अब सबकी नजरें ACB की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे ये साफ होगा कि AAP के आरोपों में कितनी सच्चाई है या ये सिर्फ एक राजनीतिक हथकंडा है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/news/india/weather-forecast-today-up-aaj-ka-mausam-7-february-weather-update-delhi-bihar-haryana-rain-alert-imd-2878890">Weather Forecast: अगले 48 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, यहां माइनस में होगा पारा, यूपी-दिल्ली से कश्मीर तक, कितनी होगी ठंड, जानें</a></strong></p>

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.