spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaDelhi NCR Pollution GRAP Stage 2 Invoked Seeing Air Quality Very Poor

Delhi NCR Pollution GRAP Stage 2 Invoked Seeing Air Quality Very Poor


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) का कहना है कि 23-24 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में प्रतिकूल मौसम और जलवायु संबंधी परिस्थितियों के कारण हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकती है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के उपायों के चरण 2 को लागू किया है.

प्रदूषण से निपटने के ये उपाय पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में लागू किए गए हैं. इसके तहत कमीशन पर फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने अधिकारियों से एनसीआर में पार्किंग फीस बढ़ाने के लिए कहा है ताकि प्राइवेट वाहनों की आवाजाही कम हो. इसी के साथ आयोग ने सीएनजी या इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने के कहा गया है.

GRAP स्टेज 2 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 301 से 400 तक रहता है और हवा की क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में मानी जाती है. आयोग ने कहा कि स्टेज 2 के तहत एनसीआर में संबंधित एजेंसियों की ओर से सभी उपायों को तत्काल प्रभाव से कार्यान्वित किया जाना चाहिए.

पैनल ने कहा कि ग्रैप की स्टेज 1 पहले से ही लागू है. इसके तहत होटल, रेस्टोरेंट और अन्य भोजनालयों में तंदूर में कोयले या लकड़ी को जलाने पर प्रतिबंध होता है, साथ ही प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों और थर्मल पावर प्लांटों के खिलाफ एक्शन लिया जाता है.

GRAP स्टेज 2 में निजी वाहनों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने के लिए पार्किंग फीस में इजाफा किया जाता है और सीएनजी, इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो ट्रोनों को बढ़ाने पर जोर दिया जाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular