spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaDelhi Liquor Policy Scam Case Somnath Bharti Over Arrest Of Sanjay Singh...

Delhi Liquor Policy Scam Case Somnath Bharti Over Arrest Of Sanjay Singh By Enforcement Directorate


Somnath Bharti On Sanjay Singh: आप सांसद संजय सिंह की प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक और पेशे से वकील सोमनाथ भारती ने ईडी की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘माननीय हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट इस मामले को देख रहे हैं, ईडी का पक्ष और आरोप कमजोर हैं और अदालत के सामने ध्वस्त हो रहे हैं. पांच दिनों के अंदर सब कुछ ठीक हो जाएगा.’

सोमनाथ भारती ने कहा,’ईडी का पीएमएलए कानून ऐसा है कि उसमें ईडी को कस्टडी मिल जाती है लेकिन ईडी के पास अदालत के सवालों का जवाब नहीं था. जिन लोगों के बयान को एजेंसी ने आधार बनाकर अदालत के पास भेजा है वो विश्वसनीय बयान नहीं है. ये अदालत के सामने ध्वस्त हो जाएंगे.

‘दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह को कभी पैसा नहीं दिया’
आप सांसद के मामले को देख रहे वकील सोमनाथ भारती ने आगे कहा, ईडी को पहले दिए गए बयानों में दिनेश अरोड़ा ने स्वेच्छा से माना कि उसने कभी संजय सिंह को पैसे नहीं दिए तो आखिर अभी ऐसा क्या हो गया कि सरकारी गवाह बनते ही उसने संजय सिंह का नाम ले लिया. ईडी और अरोड़ा के बीच ऐसी क्या बात हुई जो उसने संजय सिंह पर ऐसे आरोप लगाए. 

सरकार ने अरोड़ा परिवार को धमकाया
आप विधायक सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि सरकार ने कथित तौर पर दिनेश अरोड़ा के परिवार को धमकाया जिस वजह से वह सरकारी गवाह बनने को राजी हुआ. ये पूरा मामला बेबुनियाद है. ईडी के सभी आरोप हवा-हवाई हैं और राजनीति से प्रेरित हैं. संजय सिंह को सरकार परेशान कर रही है.

इन सबके बीच आप सांसद संजय सिंह को गुरुवार (5 अक्टूबर 2023) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. यहां पर अदालत ने उनको 5 दिन की रिमांड पर पूछताछ के लिए भेज दिया. संजय सिंह ने अदालत में कहा, ‘ईडी अधिकारी उनके साथ दुर्व्यहार कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें: संजय सिंह और दिनेश अरोड़ा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है ईडी, तैयार की 15 सवालों की लिस्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular