Delhi MCD Information: दिल्ली नगर निगम स्वास्थ्य और सफाई को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. आम आदमी पार्टी की निगम में बनी मेयर शैली ओबेरॉय आजकल अलग-अलग वार्ड का दौरा कर रही हैं और साथ ही साफ सफाई को लेकर बड़ा अभियान चला रही हैं. इसी दिशा में काम करते हुए अमन विहार इलाके में कूड़े घर को हटाकर एक लाइब्रेरी बनाई गई है. नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली को दुनिया का सबसे साफ शहर बनाने की कवायद है. इसके साथ ही बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है.
कूड़े को हटाकर बनाई गई लाइब्रेरी
दिल्ली के कई इलाकों में कूड़े की बड़ी समस्या रही हैं. यहां अलग-अलग पार्टियां हमेशा से साफ सफाई का मुद्दा उठाती रही है. किराड़ी स्थित अमन विहार में अत्याधुनिक पुस्तकालय बनाया गया, इसका निर्माण कूड़े के घर को हटाकर किया गया है. यहां पर कूड़ा पड़ा रहने से इलाके को लोगों को दिक्कत होती थी, जिसकी शिकायत भी कई बार की गई थी. अब कूड़े को हटाकर 100 गज से अधिक क्षेत्रफल में लाइब्रेरी बनाई गई है. अब इसे जल्द ही बहुमंजिला भी किया जाएगा.
दिल्ली की मेयर क्या बोलीं?
दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा, ‘सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में साफ सफाई, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए ढलाव को हटाकर लाइब्रेरी बनाई गई है. यह अपने आप में एक ऐतिहासिक पहल है. पहले यहां से निकलने वाले लोगों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता था. वह कूड़ा घर यहां की पहचान बन चुका था, लेकिन अब यह लाइब्रेरी इस क्षेत्र के लोगों की पहचान बनेगी. इसके अलावा आसपास के बच्चों के जीवन में शिक्षा का प्रकाश फैलेगा. हम किराड़ी सहित पूरी दिल्ली को स्वच्छ बनाएंगे और बच्चों को अत्याधुनिक शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे.’
लाइब्रेरी में है ये सुविधाएं
नया पुस्तकालय पूरी तरह वातानुकूलित है. इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी, कंप्यूटर और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए व्यापक संग्रह सहित आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां पर एक साथ 36 छात्र बैठकर पढ़ सकते हैं. अब जल्द ही लाइब्रेरी को बहुमंजिला किया जाएगा.
सामुदायिक केंद्र के लिए एमसीडी ने दी मंजूरी
मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने घोषणा की है कि एक नए सामुदायिक केंद्र के लिए एमसीडी द्वारा मंजूरी दे दी गई है. क्षेत्र के लोगों के लिए जल्द ही सामुदायिक केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: DUSU Election 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर ABVP ने जारी किया मैनिफेस्टो, ये हैं 20 चुनावी मुद्दे

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.