spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaDelhi Excise Policy Scam AAP Sanjay Singh ED Interoggation Sarvesh Mishra Dinesh...

Delhi Excise Policy Scam AAP Sanjay Singh ED Interoggation Sarvesh Mishra Dinesh Arora


Delhi Excise Policy Scam: दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रहा है. वह पांच दिनों की ईडी रिमांड पर भेजे गए हैं. गुरुवार को रिमांड के पहले संजय सिंह से ईडी अधिकारियों ने घंटों सवाल पूछे. ईडी ने संजय सिंह के दो करीबियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को भी पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के लिए बनाई गई ईडी की स्पेशल टीम ने तीनों से बयान लिए. 

संजय सिंह को ईडी के 100 से ज्यादा सवालों के जवाब देने हैं. सर्वेश मिश्रा और संजय सिंह दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई है. ईडी की पूछताछ वाली स्पेशल टीम में शामिल अधिकारी वो हैं, जिनमें से कुछ ने शराब घोटाले की जांच की है. जबकि वो अधिकारी भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने कारोबारी और सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा का बयान लिया. संजय सिंह भले ही खुद के बेकसूर होने की बातें कह रहे हैं, मगर ईडी हर तह तक पहुंचना चाहती है. 

पैसा पहुंचाने वाले डिलीवरी मैन की तलाश

ईडी को शराब घोटाला मामले में संजय सिंह से जुड़े तीन किरदारों के बारे में मालूम चला है. इसमें से दो सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को तो ईडी ने समन भेजकर बुला लिया. मगर इसमें तीसरा किरदार वो शख्स है, जिसने डिलीवरी मैन बनकर संजय सिंह के घर पर कैश को सर्वेश मिश्रा तक पहुंचाया. ईडी ने शराब नीति घोटाला मामले में सबूत इकट्ठा करने शुरू कर दिए हैं. उसे लगता है कि उसके पुख्ता सबूतों के जरिए संजय सिंह को सजा दिलवाई जा सकती है. 

दो राउंड में संजय सिंह से पूछे गए ये सवाल

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह से कुल मिलाकर दो राउंड में सवाल पूछे गए. इनमें से ज्यादातर सवाल वो हैं, जिन्हें सर्वेश मिश्रा से पूछताछ के बाद जोड़ा गया. ईडी ने ये भी कहा है कि संजय सिंह की तरफ से पूछताछ में सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं में दिए. आइए जानते हैं कि दो राउंड में संजय सिंह का सामना किन सवालों से हुआ. 

पहले राउंड के सवाल

  • सर्वेश मिश्रा कौन है. उसे आप कब से जानते हैं? 
  • सर्वेश मिश्रा ने आपके सरकारी आवास पर एक करोड़ रुपये की वसूली क्यों की?
  • सर्वेश मिश्रा को सरकारी आवास पर पैसा लेने के लिए आपने कहा था?
  • दिनेश अरोड़ा ने जब आपके आवास पर पैसे भिजवाए, तो क्या आप घर पर थे या नहीं? 
  • सर्वेश मिश्रा को दिनेश अरोड़ा से पैसे मिले हैं, क्या आपको इस बारे में मालूम था? 
  • आपके सरकारी आवास पर लेन-देन के पुख्ता सबूत हैं, आप इस पर क्या कहना चाहते हैं? 
  • आपके फोन में शराब घोटाले से जुड़े लोगों के नंबर मौजूद हैं, क्या इसकी वजह जानी जा सकती है? 
  • सरकारी आवास पर जिन पैसों की डिलीवरी हुई, उनका क्या हुआ, सर्वेश मिश्रा ने एक करोड़ रुपये किसे दिए? 

दूसरे राउंड के सवाल

  • दिनेश अरोड़ा को आप कब से जानते हैं? 
  • आपको दिनेश अरोड़ा से 2 करोड़ रुपये क्यों मिले? 
  • मनीष सिसोदिया की मुलाकात आपने दिनेश अरोड़ा से क्यों करवाई? 
  • सरकारी आवास पर अरविंद केजरीवाल और दिनेश अरोड़ा की बैठक क्यों हुई? 
  • दिनेश अरोड़ा और अमित अरोड़ा से क्या आपने अपने आवास पर बैठक की थी? 
  • सरकारी आवास पर हुई बैठक में आपके अलावा कौन-कौन शामिल रहा? 
  • शराब नीति की ड्राफ्टिंग में आपने क्या भूमिका निभाई थी? 
  • अगर आपकी कोई भूमिका नहीं थी, तो फिर दिनेश अरोड़ा से दो करोड़ रुपये क्यों लिए गए? 
  • आपने दो करोड़ रुपये अपने पास रखे या फिर पार्टी को दिए? 
  • दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में ये क्यों कहा कि उसने आपको पैसा दिया है?

अब आगे क्या होगा? 

संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रहना है. गुरुवार को पहले दिन की पूछताछ हो गई. इसका मतलब हुआ कि अभी चार दिन पूछताछ की जाएगी. ईडी इस दौरान शराब घोटाले से जुड़े लोगों और संजय सिंह को आमने-सामने बैठाएगी और उनसे सवालों को पूछा जाएगा. संजय सिंह का सामना दिनेश अरोड़ा से भी होने वाला है. दिनेश अरोड़ा ही शराब घोटाले का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड है. 

क्या मामला है? 

दरअसल, शराब घोटाले को लेकर ईडी की तरफ से जो चार्जशीट दायर की गई है, उसमें दिनेश अरोड़ा को आरोपी बताया गया है. लेकिन अब वह सरकारी गवाह बन चुका है. उसने बताया है कि संजय सिंह के कहने पर उसने आप के लिए फंड इकट्ठा किए. अरोड़ा ने पैसे इकट्ठा किए और फिर उसे चेक के जरिए सिसोदिया को सौंपा. ईडी का कहना है कि शराब नीति के जरिए कुछ व्यापारियों को फंड के बदले में फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत ली गई. ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम भी है. इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: इंजीनियर, समाजसेवी और फिर राजनेता… जहां मिली कमान वहां जमाया AAP का नाम…कुछ ऐसी है संजय सिंह की कहानी

RELATED ARTICLES

Most Popular