<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Election 2025:</strong> कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन फिर से अरविंद केजरीवाल पर जमकर बिफरे हैं. माकन ने केजरीवाल को एक बार फिर राष्ट्रविरोधी बताया है. अजय माकन ने यह बातें आम आदमी पार्टी सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कही. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुए तीन अस्पतालों के निर्माण में केजरीवाल सरकार ने 382 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. इस मामले में माकन ने अरविंद केजरीवाल को सीधी बहस की चुनौती भी दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">कैग की कथित रिपोर्ट के हवाले से अजय माकन ने दावा किया कि इंदिरा गांधी हॉस्पिटल पांच साल की देरी और टेंडर में निर्धारित राशि से 314 करोड़ रुपए अधिक में बन कर तैयार हुआ. इसी तरह बुरारी हॉस्पिटल बनाने में छह साल की देरी हुई और 41 करोड़ रुपए अधिक खर्च हुए. मौलाना आजाद डेंटल अस्पताल बनाने में भी तीन साल की देरी हुई, जिससे लागत 26 करोड़ बढ़ गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’कोराना के वक्त फंड का उपयोग तक नहीं कर पाए'</strong><br />अजय माकन ने कहा, अस्पताल में बेड और अन्य सुविधाओं की कमी के बावजूद आप सरकार ने उपलब्ध फंड का इस्तेमाल तक नहीं किया गया. कोरोना के समय केंद्र सरकार से मिले 635 करोड़ रुपयों में से 360 करोड़ रुपए खर्च नहीं हुए. सरकार ने 2016–17 से 2020–21 के बीच चार साल के बजट में 32 हजार बेड बनाने का एलान किया, लेकिन असल में केवल 1235 बेड बनाए. दूसरी तरफ कैग की रिपोर्ट में बताया गया कि राजधानी के अस्पतालों में एक बेड पर दो मरीजों का इलाज चल रहा है. अजय माकन ने दावा किया कि 27 अस्पतालों में से 14 में आईसीयू सुविधा उपलब्ध नहीं था, 16 में ब्लड बैंक की सुविधा नहीं थी, 12 में एंबुलेंस की सुविधा नहीं थी. सरकारी एंबुलेंस सेवा में जरूरी उपकरण नहीं लगे थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’यह आपराधिक लापरवाही का मामला'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">माकन कहते हैं, सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सों की कमी है. भ्रष्टाचार के अलावा ये मामला आपराधिक लापरवाही का भी है. दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाली कैग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की जा रही जबकि एक वक्त पर अरविंद केजरीवाल कैग रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे. कांग्रेस ने एलान किया है कि कैग रिपोर्ट के आधार पर आने वाले दिनों में ‘आप के पाप’ अभियान के तहत आम आदमी पार्टी सरकार को लेकर और खुलासे किए जाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bombay High Court on ED: बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमकर ली ED की क्लास, ठोंक दिया एक लाख का जुर्माना; जानें पूरा मामला" href="https://www.abplive.com/news/india/bombay-high-court-imposes-rs-1-lakh-cost-on-central-probe-agency-ed-2867829" target="_self">Bombay High Court on ED: बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमकर ली ED की क्लास, ठोंक दिया एक लाख का जुर्माना; जानें पूरा मामला</a></strong></p>

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.