spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaDelhi Assembly Elections 2025 ECI Reply on AAP Accusation over Home Voting...

Delhi Assembly Elections 2025 ECI Reply on AAP Accusation over Home Voting Option Says totally baseless ANN


Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव 2025 के लिए अब ज्यादा दिन शेष नहीं है. इसी बीच दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने भाजपा समेत चुनाव आयोग की होम वोटिंग ऑप्शन वाली प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर दिल्ली में लोगों के मताधिकार को छीन रही है. रविवार (26 जनवरी, 2025) को बुजुर्गों को घर से मतदान कराए जाने के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के अलावा बीजेपी के कार्यकर्ता भी साथ थे. चुनाव आयोग अब खुलकर बीजेपी के साथ दिख रहा है. यह भारतीय लोकतंत्र के लिए बेहद ही खतरनाक है. AAP के आरोपों पर चुनाव आयोग ने भी जवाब दे दिया है. 

आम आदमी पार्टी के सवालों का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा, “आम चुनाव 2024 की तरह भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कुछ विशेष समूहों के मतदाताओं की पहुंच बढ़ाने के लिए घर से मतदान या होम वोटिंग सुविधा प्रदान की है. यह पहल 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों (PwD) के लिए मतदान की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.” 

सुविधा के लिए 12D आवेदन फॉर्म भरना होगा

चुनाव आयोग ने कहा, “इस सुविधा के लिए पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन करने हेतु फॉर्म 12D भरना होगा. दिल्ली के लिए अब तक 85+ वरिष्ठ नागरिकों से 6447 और दिव्यांग मतदाताओं से 1058 आवेदन प्राप्त हुए हैं. रविवार 26 जनवरी तक लगभग 1271 वरिष्ठ नागरिकों और 120 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मतदान अधिकार का उपयोग किया है. एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद चुनाव अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों सहित एक मतदान टीम आधिकारिक मतदान तिथि यानी 5 फरवरी, 2025 से पहले मतदाता के निवास पर जाएगी.”

पारदर्शिता के लिए वीडियो भी किया जा रहा रिकॉर्ड

भाजपा कार्यकर्ता के चुनाव आयोग की टीम के साथ होने के आरोप पर चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए कहा, “पूरी प्रक्रिया और रूट प्लान को विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों के साथ साझा किया जाएगा और उम्मीदवार या उनके अधिकृत प्रतिनिधि मतदान टीम के साथ जाने के लिए अधिकृत होंगे. टीम मतदाता को एक बैलट पेपर प्रदान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि मतदान की प्रक्रिया गोपनीयता और पारदर्शिता के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार पूरी हो. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा रहा है.”

होम वोटिंग विकल्प पूरी तरह से स्वैच्छिक

चुनाव आयोग ने भी साफ किया है कि जो मतदाता इस होम वोटिंग सुविधा का विकल्प चुनते हैं, उनको चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर वोट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह होम वोटिंग विकल्प पूरी तरह से स्वैच्छिक है. यह पहल समावेशी मतदान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यह सुनिश्चित करती है कि वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग व्यक्ति आसानी से चुनावी प्रक्रिया में भाग ले सकें.”

यह भी पढ़ें- Delhi Airport Incident: सुरक्षा जांच के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐप्पल वॉच गायब, डॉक्टर ने दिखाई सूझबूझ, पकड़ा गया आरोपी

RELATED ARTICLES

Most Popular