Supreme Court Listening to: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी मंगलवार (31 अक्टूबर) को सुनवाई होगी, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से रिपोर्ट मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) से रिपोर्ट में सवाल किया कि प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए क्या कदम उठाए गए है.
दरअसल, इस मामले में एमिक्स क्यूरी अपराजिता सिंह ने बढ़ते प्रदूषण का मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने रखते हुए एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से रिपोर्ट तलब करने की मांग की थी. इसके बाद जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने कहा कि पराली जलाने समेत सारे मुद्दे एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन के पास है, इसलिए कमीशन मामले में जल्द रिपोर्ट दाखिल करे और बताए कि राजधानी में और आस-पास प्रदूषण रोकने के लिए क्या उपाय किए गए हैं.
दिल्ली में प्रदूषण के चलते सांस लेना मुश्किल
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में है. तीन इलाकों का हाल तो यह है कि यहां पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई (AQI) सोमवार शाम चार बजे 347 दर्ज किया गया, जो रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 से खराब स्थिति में रहा. एक्यूआई गुरुवार को 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 था. शहर के रोहिणी में एक्यूआई 406, वजीरपुर में 416 और मुंडका में 414 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी के तहत आता है. वहीं, पड़ोसी शहर गाजियाबाद में एक्यूआई 272, फरीदाबाद में 300, गुरुग्राम में 203, नोएडा में 303 और ग्रेटर नोएडा में 336 था.
यह भी पढ़ें:-
Climate Replace Right this moment: कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड? दिल्ली-NCR में मौसम लेने वाला है करवट, यूपी-उत्तराखंड में गिरा पारा, पढ़ें IMD का ताज़ा अपडेट