Cyclone Michaung In Andhra Pradesh: चक्रवात मिचौंग के कारण इस समय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मूसलाधार बारिश हो रही है. चक्रवात ने तमिलनाडु में काफी तबाही मचाई है. यहां भारी बारिश से चेन्नई हवाईअड्डे का रनवे जलमग्न हो गया. वहीं, पल्लीकरनई में बाढ़ आने के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. पानी का बहाव इतना तेज कि यहां कई कारें बह गईं.
इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान मिचौंग मंगलवार (5 दिसंबर) को गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटा के करीब दक्षिण आंध्र प्रदेश तट से टकराएगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की और चक्रवात की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान गृहमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया.
आंध्र प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के उपाए किए
आंध्र प्रदेश सीएमओ का कहना है कि बापटला कलेक्टरेट ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा और राहत कार्यों के लिए त्वरित और व्यापक उपाय किए हैं. चक्रवात के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. साथ ही 24 घंटे स्थिति के कोऑर्डिनेशन और मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं.
मेडिकल कैंप किए गए स्थापित
इसके अलावा सार्वजनिक संस्थानों में छुट्टियों की घोषणा की गई है.आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहां कई वाहन तैनात किए गए हैं. जरूरतमंद लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं.
वीडियो । चक्रवात मिचौंग: तमिलनाडु के पल्लीकरनई में बाढ़ में कारें बह गईं।#CycloneMichuang
(सोर्स: – थर्ड पार्टी) pic.twitter.com/kO53rlEZLK
— Press Belief of India (@PTI_News) December 4, 2023
चेन्नई में तूफान ने मचाई तबाही
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चेन्नई के अधिकांश हिस्से पानी में डूबे हुए हैं. यहां निचले इलाकों में भारी बाढ़ आ गई है. चेन्नई में रात भर भारी बारिश हुई. बारिश की वजह से चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से जाने वाली छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं. दक्षिणी रेलवे ने घोषणा की है कि ट्रेन रद्द होने से प्रभावित सभी यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा.
VIDEO | Runway at Chennai Airport inundated amid incessant rainfall within the metropolis, triggered by Cyclone Michaung.
(Full video out there on PTI – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/IVWD5WK4bM
— Press Belief of India (@PTI_News) December 4, 2023
चेन्नई हवाई अड्डे के रनवे में पानी भर जाने के कारण दर्जनभर से ज्यादा घरेलू फ्लाइट और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसके अलावा मौसम के मद्देनजर कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया. चेन्नई एयरपोर्ट पर रनवे कल सुबह 9 बजे तक बंद रहेगा.
राहत और बचाव के लिए अधिकारियों ने विल्लुपुरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर और चेंगलपट्टू के प्रभावित जिलों में आठ एनडीआरएफ और नौ एसडीआरएफ टीमों को तैनात किया है.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना में 2 फीसदी वोटरों ने बदली कांग्रेस की किस्मत, बीआरएस को दिया झटका, समझे चुनावी आंकड़ों का गणित

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.