spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaCongress Shashi Tharoor BJP Pralhad Joshi Opposition INDIA Alliance Ghamandi Statement

Congress Shashi Tharoor BJP Pralhad Joshi Opposition INDIA Alliance Ghamandi Statement


I.N.D.I.A. Alliance: विपक्ष ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर एक गठबंधन बनाया है, जिसे I.N.D.I.A. गठबंधन नाम दिया गया है. इस गठबंधन को लेकर बीजेपी की तरफ से लगातार हमला किया जा रहा है. बीजेपी ने गठबंधन को ‘इंडिया अलायंस’ के बजाय ‘घमंडी अलायंस’ बताया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी विपक्ष को ‘घमंडी अलायंस’ कहा है. वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसके जवाब में कहा है कि अहंकारी लोग खुद सत्ता में बैठे हुए हैं. 

दरअसल, राजस्थान में इन दिनों बीजेपी की परिवर्तन यात्रा चल रही है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को राजस्थान के दूदू में इस यात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के बनाए नए गठबंधन को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने इसे I.N.D.I.A. अलायंस (गठबंधन) कहा है, लेकिन लेकिन ये I.N.D.I. अलायंस है. आप दो बार अलायंस नहीं कह सकते हैं. ये I.N.D.I. अलायंस नहीं है, बल्कि ये ‘घमंडी’ अलायंस है.’ 

‘अहंकारी लोग सत्ता में बैठे हैं’: शशि थरूर

वहीं, केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने प्रह्लाद जोशी के इस बयान का जवाब दिया. कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘सत्ता का अहंकार साफ तौर पर दिख रहा है. इसलिए विपक्ष के लिए घमंड शब्द का इस्तेमाल थोड़ा गैरजरूरी है और निरर्थक है.’ उन्होंने कहा, ‘जो अहंकारी लोग हैं, वे सत्ता में बैठे हुए हैं. हम हर रोज यही तो देख रहे हैं. मुझे साफ तौर पर लगता है कि हमने गठबंधन को जो नाम दिया है, उससे उन्हें परेशानी होने लगी है.’

कांग्रेस सासंद ने आगे कहा, ‘इन सब वजहों के चलते ही वे इस तरह से रिस्पांस दे रहे हैं. यहां तक कि इन दिनों भारत नाम पर जोर दिया जाने का प्रयास हो रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘देश का इंडिया और भारत नाम संविधान में पहले से ही है. फिर इनमें से किसी एक का इस्तेमाल करने में क्या समस्या है.’ 

28 दलों से मिलकर बना है I.N.D.I.A. गठबंधन 

दरअसल, विपक्ष ने कांग्रेस के नेतृत्व में I.N.D.I.A. गठबंधन का गठन किया है. इसमें कुल मिलाकर 28 पार्टियां शामिल हैं. इन सभी दलों ने फैसला किया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़े जाएंगे. I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल दलों में कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, टीएमसी जैसी पार्टियां शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में जुटेंगे देशभर से कांग्रेस नेता, CWC की दो दिवसीय बैठक आज से होगी शुरू, इस पर बनेगी रणनीति



RELATED ARTICLES

Most Popular