The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaCongress Shared Kalavati Video Mentioned By Amit Shah Woman Said Rahul Gandhi...

Congress Shared Kalavati Video Mentioned By Amit Shah Woman Said Rahul Gandhi Helped Monsoon Session 2023 | अमित शाह ने किया था जिस कलावती का जिक्र, कांग्रेस ने शेयर किया उसका वीडियो, महिला बोली


Parliament Monsoon Session 2023: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार (9 अगस्त 2023) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कलावती नाम की महिला का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘आपने उस कलावती का क्या किया, जिसके घर आप खाना खाने गये थे? उसको घर, बिजली, गैस, शौचालय, राशन, स्वास्थ्य ये सब देने का काम हमारी सरकार ने किया’. उनके इसी बयान पर कांग्रेस ने उस महिला का वीडियो शेयर किया है. 

इस वीडियो में उसी कलावती महिला ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में महिला कह रही है, ‘सरकार झूठ बोल रही है. उनकी मदद राहुल गांधी ने ही की थी. महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की रहने वाली कलावती ने कहा, हमारा खाना पीना, शिक्षा, शादी-ब्याह सब कुछ राहुल गांधी की मदद से ही हो रहा है.’

‘मैं राहुल का ही गुणगान करूंगी’
कलावती ने कहा, ‘मोदी सरकार ऐसा क्यों कह रही है कि उन्होंने मेरे लिए कुछ किया है. वह जो कुछ कह रहे हैं वो सब झूठ है. राहुल गांधी ने शुरू से ही मेरी मदद की है तो मैं उनका ही गुणगान करूंगी.’

राहुल गांधी पर अमित शाह ने कसा था तंज
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण के वक्त राहुल गांधी पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था, ‘मैं विपक्ष के एक ऐसे नेता को जानता हूं जिनको आज तक राजनीति में कुल 13 बार लॉन्च किया जा चुका है लेकिन वह फेल रहे हैं. पूरी मशीनरी उनकी हर बार ब्रान्डिंग और री-ब्रान्डिंग करने में जुटी हुई है लेकिन बावजूद इसके वह फेल हो जा रहे हैं.’

अमित शाह के इस तंज के बाद सदन में मौजूद बीजेपी सांसद हंस पड़े थे. इसके अलावा अमित शाह ने अपने दो घंटे के भाषण में कश्मीर से लेकर मणिपुर के मुद्दे के बारे में विस्तार से सदन को जानकारी दी.

No Confidence Movement: सीतारमण बोलीं- द्रौपदी की बात करते हो, जयललिता की साड़ी खींची गई और असेंबली में नेता हंस रहे थे

RELATED ARTICLES

Most Popular