spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaCongress Released Manifesto For Mizoram Poll Promise For Cheapest LPG Cyliender Startup...

Congress Released Manifesto For Mizoram Poll Promise For Cheapest LPG Cyliender Startup Funding And More


MIzoram Meeting Election 2023: मिजोरम में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र (मैनिफेस्टो) जारी कर दिया है. इसमें सत्ता में आने पर ₹750 पर एलपीजी सिलेंडर, 2 हजार रुपये प्रतिमाह की पुरानी पेंशन, 15 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा कवरेज और अन्य कल्याणकारी वादे किए गए हैं.

मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के मुख्य प्रवक्ता रोनाल्ड सापा तलाई ने सोमवार को मीडिया को बताया कि “कांग्रेस पार्टी राज्य में एक ऐसी सरकार स्थापित करेगी जो कुशल, पारदर्शी और भ्रष्टाचार से मुक्त होगी. कांग्रेस सरकार जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ग्राम परिषदों व स्थानीय निकायों को ज्यादा से ज्यादा शक्ति, अधिक जिम्मेदारियां और वित्तीय संसाधन देगी.”

किसान और उद्यमियों के लिए स्टार्टअप फंडिंग का वादा

मैनिफेस्टो में कहा गया है कि कांग्रेस सरकार राज्य में कनेक्टिविटी, हवाई अड्डे, बिजली आदि जैसे बेहतर बुनियादी ढांचे के विकास पर भी काम करेगी. इसके अलावा किसानों और उद्यमियों के लिए कांग्रेस सरकार स्टार्टअप फंडिंग का प्रावधान करेगी. सरकार बनने पर कांग्रेस युवा मिज़ो उद्यमी कार्यक्रम (YmElevate) की स्थापना करेगी और मिजो युवाओं के लिए 1 लाख नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखेगी.

वृद्धावस्था पेंशन ₹2000 प्रति माह करने का ऐलान

मैनिफेस्टो में आगे वादा किया गया है कि जिन परिवारों में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है, उनके लिए हमारी पार्टी 15 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवर का समर्थन करेगी. पार्टी असाध्य रोगियों के लिए 5 करोड़ का बजट भी रखेगी. साथ ही वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर ₹2000 प्रति माह किया जाएगा. घोषणापत्र में कहा गया है कि वह एएवाई और पीएचएच कार्ड धारकों और महिला नेतृत्व वाले परिवारों को 750 रुपये प्रति सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर पर भी देगी.

7 नवंबर को होने हैं मिजोरम में चुनाव

कांग्रेस ने वादा किया है कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत विधवाओं और दिव्यांगों को दी जाने वाली सहायता को बढ़ाकर ₹2,000 प्रति माह किया जाएगा. बता दें कि 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए 7 नवंबर को वोटिंग है. 2018 में हुए चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने कांग्रेस को शिकस्त दी थी.

ये भी पढ़ें

Maharashtra: जाति आधारित जनगणना पर अजित पवार का बड़ा बयान, कहा- ‘मेरी राय है कि…’

RELATED ARTICLES

Most Popular