Congress Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (8 अगस्त) को पार्टी के असम नेताओं के साथ बैठक की. इस मीटिंग में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई.
पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी महासचिव एवं असम प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा, सांसद गौरव गोगोई, अब्दुल खालिक और कई अन्य नेता मौजूद थे.
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
बैठक के बाद खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘असम में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. हम संगठन को फिर से मजबूत कर रहे हैं. सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों तक पहुंचना चाहिए और बीजेपी के कुशासन और अक्षमता को उजागर करना चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने असम का निर्माण किया और राज्य में शांति, प्रगति और कल्याण सुनिश्चित किया. आज असम प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ रणनीति बैठक में राज्य के सामने आने वाले कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया.’’ बता दें कि राज्य में हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.
In Assam, the Congress social gathering is gearing up for the Lok Sabha elections.
We’re reinvigorating the organisation. All leaders and staff should attain out to folks and expose the misgovernance and incompetence of the BJP.
Congress social gathering constructed Assam, brick by brick, and ensured… pic.twitter.com/musZexJxO4
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 8, 2023
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बैठक के दौरान असम कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की. मीटिंग का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने किया. शांति और समृद्धि वे मूलभूत स्तंभ रहे हैं जिन पर कांग्रेस पार्टी ने एक प्रगतिशील असम का निर्माण किया.
उन्होंने कहा, ”बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकार के कुशासन ने इन स्तंभों को ध्वस्त कर दिया है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि ऐसे चलन पर विराम लगे और लोगों की भलाई के लिए समय बदले.” पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस असम की कुल 14 सीट में से सिर्फ तीन जीत पायी थी.
ये भी पढ़ें- Karnataka Politics: कर्नाटक के कांग्रेस विधायकों में बढ़ा असंतोष, शीर्ष नेतृत्व ने बुलाई दिल्ली में बैठक, राहुल गांधी और खरगे ने बनाया ये प्लान

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.