spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaCongress Leader Rahul Gandhi Meets Danish Ali After Ramesh Bidhuri Remarks Controversy

Congress Leader Rahul Gandhi Meets Danish Ali After Ramesh Bidhuri Remarks Controversy


Rahul Gandhi Meets Danish Ali: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (21 सितंबर) को बीएसपी सांसद दानिश अली से उनकी निवास पर मुलाकात की. कांग्रेस ने एक्स पर दोनों नेताओं की मुलाकात की फोटो शेयर की है. 

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “राहुल गांधी बीएसपी सांसद दानिश अली से मिलने उनके निवास पर पहुंचे. कल भरी संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे और बीजेपी के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे.”

कांग्रेस ने आगे लिखा, “रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है. कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है.” 



RELATED ARTICLES

Most Popular