Rahul Gandhi In Europe: कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूरोप की करीब एक सप्ताह की यात्रा के लिए मंगलवार (05 सितंबर) को रवाना हो गए और इस दौरान वे यूरोपीय संघ (ईयू) के वकीलों, छात्रों और भारतीय प्रवासियों के साथ मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गांधी सात सितंबर को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के वकीलों के एक समूह से मिलेंगे और हेग में भी इसी तरह की एक बैठक करेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष आठ सितंबर को पेरिस के एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करेंगे. उनका नौ सितंबर को पेरिस में फ्रांस के श्रमिक संगठन की बैठक में भी भाग लेने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह नॉर्वे जाएंगे, जहां वह 10 सितंबर को ओस्लो में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के जी20 शिखर सम्मेलन खत्म होने के एक दिन बाद 11 सितंबर तक लौट आने की संभावना है. जी20 शिखर सम्मेलन नौ-10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
भारत जोड़ो यात्रा की सालगिरह में शामिल नहीं होंगे राहुल गांधी
इससे पहले राहुल गांधी 10 दिनों के अमेरिकी दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों, छात्रों समेत कई अलग-अलग ग्रुप्स के साथ बातचीत की थी. इधर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को एक साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर पार्टी एक भव्य आयोजन करने की तैयारी कर रही है. राहुल गांधी इसमें शामिल नहीं होंगे. पिछले साल 7 सितंबर के दिन इस यात्रा की शुरूआत राहुल गांधी ने की थी.
ये यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरी थी. कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा ने लगभग 4 हजार किलोमीटर का सफर तय किया था और 30 जनवरी को कश्मीर में खत्म हुई थी. कांग्रेस पार्टी इस यात्रा की पहली वर्षगांठ मनाने की जोर शोर से तैयारियां कर रही है. पार्टी की सभी वरिष्ठ नेताओं को इसमें उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती, क्या है याचिकाकर्ता की दलीलें?