spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaCongress Leader Jairam Ramesh Reply To Himanta Biswa Sarma Over Manipur Violence

Congress Leader Jairam Ramesh Reply To Himanta Biswa Sarma Over Manipur Violence


Congress On Himanta Biswa Sarma: मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा आमने-सामने आ गए हैं. एक तरफ असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरे हुए हैं तो वहीं विपक्ष की तरफ से भी लगातार पलटवार किया जा रहा है. हिमंत बिस्वा सरमा के ‘पूर्वोत्तर में कांग्रेस के हाथ खून से रंगे हैं’ वाले बयान पर कांग्रेस ने उनकी आलोचना की है और उन्हें बीजेपी की वॉशिंग मशीन का प्रोडक्ट बताया.

सरमा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “असम के मुख्यमंत्री बीजेपी वॉशिंग मशीन के प्रोडक्ट हैं. अब पूर्वोत्तर में कांग्रेस की तरफ से किए गए सभी तथाकथित पापों को याद कर रहे हैं. वास्तव में केवल दो ही पाप हैं. एक हितेश्वर सैकिया की तरफ से आत्मसमर्पित उल्फा का हिस्सा बने एक युवक को सम्मान दिलाने की प्रतिबद्धता. दूसरे थे तरुण गोगोई, जिन्होंने इस रैंक को सत्ता और अधिकार के अवसरवादी पद दिए.”

असम सीएम का बयान

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था, ”पीएम मोदी 60 बार पूर्वोत्तर का दौरा कर चुके हैं. वह सब कुछ जानते हैं, वह हर चीज का मार्गदर्शन कर रहे हैं. हम जानते हैं कि वह कमांड में हैं. जब पीएम अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे तो आपको उनकी समझदारी जरूर देखनी चाहिए.” हिमंत सरमा ने ये भी आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर में कांग्रेस के हाथ खून से रंगे हैं.

ये भी पढ़ें: 

No Confidence Movement: मणिपुर पर हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार, ‘पूर्वोत्तर में कांग्रेस के हाथ खून से रंगे हैं’



RELATED ARTICLES

Most Popular