spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaCongress First Candidate List For Madhya Pradesh Election 2023 Ramayan Actor Vikram...

Congress First Candidate List For Madhya Pradesh Election 2023 Ramayan Actor Vikram Mastal Contesting Against Shivraj Singh Chouhan


Madhya Pradesh Meeting Election: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार (15 अक्टूबर) को 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम भी शामिल हैं. वह अपने गढ़ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे.

इसके अलावा लिस्ट में टेलीविजन अभिनेता विक्रम मस्ताल का नाम भी शामिल है. पार्टी ने उन्हें बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मैदान में उतारने का फैसला किया है.

रामायण में निभाई थी भगवान हनुमान की भूमिका
मस्ताल ने 2008 में आए आनंद सागर के टेलीविजन शो रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाई थी. मस्ताल के अलावा शो में गुरमीत चौधरी ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी, जबकि देबिना बनर्जी देवी सीता के रूप में नजर आई थीं. मस्ताल इस साल जुलाई में सबसे पुराने सियासी दल में शामिल हुए. रामायण के अलावा मस्ताल ने फिल्म टॉप गियर (2022), वेब सीरीज बैटल ऑफ सारागढ़ी (2017) और आश्रम (2020) में भी अभिनय किया है. 

आदिपुरुष में हनुमान की भाषा की निंदा
मस्ताल ने हाल ही में फिल्म आदिपुरुष में हनुमान की भाषा की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, उससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं और उन्हें हटाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, “आप क्या चाहते हैं कि दुनिया भारतीय संस्कृति को देखे? अगर हनुमानजी वास्तव में रामायण में ऐसे होते तो क्या हम मंदिर में जाकर पूजा करते? यह साफ है कि आपने इस फिल्म को पैसा कमाने के लिए बनाया. मैं ओम राउत और फिल्म के लेखक के खिलाफ हूं और उनको ये डायलॉग हटाने लेने चाहिए.”

1 मुस्लिम और 19 महिलाओं को टिकट
कांग्रेस की 144 उम्मीदवारों की लिस्ट में सामान्य वर्ग से 47, ओबीसी से 39, एसटी से 30, एससी से 22, एक मुस्लिम और 19 महिलाएं शामिल हैं. 65 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम उम्र के हैं. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह का नाम भी शामिल है, जिन्हें राघौगढ़ सीट से मैदान में उतारा गया है.

बीजेपी पहले कर चुकी है उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पहले ही 136 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी ने 9 अक्टूबर को जारी अपनी चौथी सूची में मुख्यमंत्री में शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया था. वह बुधनी सीट से चुनाव लड़ेंगे.

बुधनी सीट चौहान का गढ़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव को हराकर 58,000 से अधिक मतों के अंतर से सीट जीती थी. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

यह भी पढ़ें- Telangana election 2023: 2 BHK घर, 400 में सिलेंडर, 5 लाख का बीमा… BRS ने मैनिफेस्टो में लगाई ‘तोहफों’ की झड़ी

RELATED ARTICLES

Most Popular