spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaCM Yogi Adityanath Supported Israel By Saying Crush Talibani Mentality | यूपी...

CM Yogi Adityanath Supported Israel By Saying Crush Talibani Mentality | यूपी के सीएम योगी ने किया इजरायल के गाजा पर अटैक का सपोर्ट, बोले


CM Yogi Aaditynath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिडिल ईस्ट में जारी इजरायल हमास युद्ध में इजरायल का समर्थन किया. उन्होंने कहा, आपको तालिबानी मानसिकता को कुचलना ही होगा. राजस्थान के अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘तालिबान का उपचार तो बजरंगबली की गदा ही है’.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘देख रहे हैं ना इस समय गाजा में इजराइल तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचलने का काम कर रहा है. सटीक तरीके से सटीक जगहों पर सटीक निशाना मार रहा है.’ उन्होंने चुनावी राज्य में एक रैली को सबोधित करते हुए कहा, ‘राजस्थान की गौरवशाली परंपरा को कांग्रेस अपनी प्रकृति के अनुरूप कलंकित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. मुझे आश्चर्य होता है कि कांग्रेस देश के अंदर समस्या का नाम (पर्याय) बन चुकी है. कांग्रेस देश की हर समस्या का नाम (पर्याय) है.’

‘तालिबान का इलाज तो बजरंगबली की गदा ही है’
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि तिजारा में कांग्रेस का प्रत्याशी अपने बारे में बड़ी बड़ी उपमाएं लगाता है.’ इस सीट से कांग्रेस ने इमरान खान को टिकट दिया है. आदित्यनाथ ने कहा, ‘तालिबान का उपचार तो बजरंग बली की गदा ही है. देख रहे हैं न इस समय गाजा में इजराइल, तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचलने का काम कर रहा है?’

उन्होंने कहा कि अराजकता, आतंकवाद व गुंडागर्दी सभ्य समाज के लिए सबसे बड़ा कलंक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोक दी है. आदित्यनाथ ने कहा कि समस्या का समाधान करने का नाम ही ‘डबल इंजन’ की सरकार है.

तुष्टीकरण का खेल कब तक चलेगा?
सीएम योगी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर लेते हुए पूछा कि ‘यह तुष्टिकरण का खेल कब तक चलेगा? और मैं पूछना चाहता हूं एक तरफ आप गौ तस्करों को महिमा मंडित करते हैं और दूसरी तरफ पूज्य संतों के आश्रम पर बुलडोजर चलाते हैं. ये कैसे स्वीकार किया जा सकता है? यहां पर संतों की हत्या होती है, गोतस्करी व गोकशी होती है. मां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. व्यापारी की संपत्ति पर कोई भी गुंडा आकर कब्जा कर लेता है.’

ये भी पढ़ें: CM Arvind Kejriwal की होगी गिरफ्तारी! आज होंगे ED के सामने पेश, क्या है AAP की तैयारी?

RELATED ARTICLES

Most Popular